शिवपुरीPublished: May 25, 2023 09:47:35 pm
Shailendra Sharma
हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कृषि संकाय में प्रदेश में किया पांचवा स्थान प्राप्त....
शिवपुरी. कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती और इसी कड़ी को आगे बढ़ाया है शिवपुरी की अंजली राठौर ने। अंजली ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 12वीं में कृषि संकाय में 474 अंक लाकर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। अंजली के पिता अनिल राठौर ऑटो चलाते हैं और उसी से होने वाली आय से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। अनिल के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है। अंजली दूसरे नंबर की है उससे छोटा एक बेटा है।