शिवपुरीPublished: Oct 15, 2023 09:36:10 am
Sanjana Kumar
Assembly Election 2023 : 2142 महिला कर्मचारियों को दिया मतदान का प्रशिक्षण, जिले में बनेंगे एक सैकड़ा पिंक बूथ...
Assembly Election 2023 : जिले के जिन पोलिंग बूथ पर पिछले चुनावों में हुए मतदान में महिला वोटरों का रुझान कम रहा, उन पोलिंग बूथ को चिह्नित कर पिंक बूथ बनाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए शासकीय महिला कर्मचारियों का एक प्रशिक्षण हो भी चुका है। ङ्क्षपक बूथ को न केवल आकर्षक ढंग से सजाया जाता है, बल्कि वहां गेट से लेकर अंदर ईवीएम व वीपीपैट तक महिला कर्मचारी ही तैनात रहती हैं। जब पोलिंग बूथ पर हर जगह महिला तैनात रहती है, तो फिर वहां युवतियों एंव महिलाओं को वोट करने में किसी तरह की कोई झिझक भी नहीं रहती। साथ ही वो ऐसे पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान तो करने के साथ ही महिला कर्मचारियों को भी पुरुषों की तरह मतदान कराते हुए देखकर एक अलग फिलिंग महसूस करती हैं।