शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के ग्राम मछावली में रहने वाली रोशनी पुत्री रामकिशन जाटव की शादी बांसगढ़ निवासी दीपक पुत्र रोशन जाटव के साथ तय हुई थी। यह विवाह संबंध अनीता पत्नी प्रागी जाटव निवासी बांसगढ़ ने तय करवाया था। शादी तय होने के बाद रोशनी के पिता को दीपक के बारे में पता चला कि वो नशा सहित अन्य गलत सोसायटी में संलिप्त है। इसके बाद रामकिशन ने अपनी बेटी का संबंध तोड़ दिया। रोशनी ने बताया कि जब विवाह सबंध टूटने की जानकारी दीपक को हुई तो उसने 24 अप्रेल को मोबाइल पर धमकी दी कि यदि तेरे पिता ने विवाह नहीं कराया तो मैं किसी को छोडूंगा नहीं और तुझे घर से उठा ले जाऊंगा।
साथियों के साथ किया हमला
25 अप्रेल को दीपक अपने साथी नीलेश पुत्र ऊदल, सुनील पुत्र रोशन, जगदीश पुत्र परसू, रोशन पुत्र परमू जाटव निवासीगण बांसगढ़, तीन बाइकों पर सवार होकर लाठी, लुहांगी, सरिया, कट्टा से लैस होकर मछावली में रोशनी के घर आए। दीपक ने आते ही रोशनी के बारे में पूछा और उसे देखते ही उसका हाथ पकड$कर बाइक पर जबरन बिठाकर अपहरण करने का प्रयास किया। जब रोशनी ने मदद के लिए पुकारा तो उसके जीजा राजू व उनके बेटे आजाद पर लाठी-लुहांगी से हमला कर दिया। जिसमें राजू का सिर फट गया तथा शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए करैरा से जिला अस्पताल रैफर किया।
पुलिस ने नहीं की हमारी सुनवाई
पूरे घटनाक्रम की जानकारी हमने करैरा पुलिस थाने में दी, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि उसमें न तो अपहरण के प्रयास की व सिर फटने की धाराएं भी नहीं लगाईं। यानि पुलिस भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला करने वाले लोगों के साथ है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी हमने करैरा पुलिस थाने में दी, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि उसमें न तो अपहरण के प्रयास की व सिर फटने की धाराएं भी नहीं लगाईं। यानि पुलिस भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला करने वाले लोगों के साथ है।
बोले टीआई: नहीं आया कोई मामला
विवाह सबंध टूटने पर किसी परिवार पर हमले जैसी किसी घटना की जानकारी मुझे नहीं है। इस तरह का कोई मामला थाने में भी नहीं आया है। सतीश चौहान, टीआई करैरा
विवाह सबंध टूटने पर किसी परिवार पर हमले जैसी किसी घटना की जानकारी मुझे नहीं है। इस तरह का कोई मामला थाने में भी नहीं आया है। सतीश चौहान, टीआई करैरा