जनपद घोटाले के मास्टरमाइंड ऑपरेटर को भेजा जेल
शिवपुरीPublished: Jun 29, 2023 08:56:23 pm
जनपद घोटाले के मास्टरमाइंड ऑपरेटर को भेजा जेल
बैंक खाते मिले निल, पटेल नगर में एक प्लॉट की खोजबीन में जुटी पुलिस


जनपद घोटाले के मास्टरमाइंड ऑपरेटर को भेजा जेल
जनपद घोटाले के मास्टरमाइंड ऑपरेटर को भेजा जेल
बैंक खाते मिले निल, पटेल नगर में एक प्लॉट की खोजबीन में जुटी पुलिस
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने ६ दिन का पुलिस रिमांड लेने के बाद जनपद पंचायत में ुहुए ९४ लाख रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर को कोर्ट पेश किया। यहां से उसे जेल भेजा गया है।
यहां बता दें कि इस लाखों रुपए के घोटाले में कोतवाली पुलिस ने वर्तमान जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा की शिकायत पर कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह परमार निवासी मोहनी सागर कॉलोनी के पास सहित पूर्व जनपद सीईओ गगन बाजपेयी, राजीव मिश्रा व दो महिला बाबू साधना चौहान और लता दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें से पुलिस ने ऑपरेटर शैलेन्द्र को पकडक़र उससे ६ दिन के पुलिस रिमांड में दो लग्जरी कारें व अन्य सामान जप्त किया था। पुलिस ने दर्जन भर बैंक खातों की डिटेल भी निकाली, लेकिन ऑपरेटर ने पहले ही वह खातें खाली कर दिए। पुलिस को शहर में पटेल नगर सहित कुछ स्थानों पर ऑपरेटर की प्लॉट व मकानों की जानकारी मिली है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी ऑपरेटर को गुरूवार को कोर्ट पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले में फिजिकल थाना पुलिस ने भी ऑपरेटर का पुलिस रिमांड मांगा था, क्योंकि फिजिकल थाने में भी ऑपरेटर पर ८ महिने पहले एक धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, लेकिन कोर्ट ने फिजिकल पुलिस को रिमांड नही दिया। कोतवाली पुलिस अब अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी करने की फिराक में है।
यह बोले टीआई
- रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। ऑपरेटर के नाम पर मौजूद संपत्तियों के बारे में पड़ताल की जा रही है। अन्य आरोपियों के बारे में जांच के बाद उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
अमित भदौरिया, टीआई, कोतवाली।