जानकारी के मुताबिक गाजीगढ़ की आदिवासी बस्ती में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे पानी की तलाश में आए भालू ने सार्वजनिक टंकी पर पानी भर रहे ग्रामीणों पर पीछे से हमला बोल दिया। इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना में महिला, पुरूष, बच्चों सहित एक वृद्ध घायल हुआ है। घायलों में बद्री पुत्र गंजू आदिवासी, राकेश पुत्र छटंकी आदिवासी, टंकी पर पानी भर रही शगुन शर्मा, सपना आदिवासी, विजय पुत्र मुन्ना लाल धानुक, प्रहलाद पुत्र लोहरी एवं सपना खंगार शामिल है। इन सभी को इलाज के लिए पहले बैराड़ अस्पताल फिर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
ग्रामीणों में दहशत
भालू के हमले के बाद गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलते समय लाठी-डंडे साथ लेकर चल रहे हैं। वहीं रात के समय तो विशेष सावधानी बरत रहे हैं।
भालू के हमले के बाद गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलते समय लाठी-डंडे साथ लेकर चल रहे हैं। वहीं रात के समय तो विशेष सावधानी बरत रहे हैं।
दिलाएंगे मुआवजा
गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में यह भालू पिपलोदा तालाब में पानी पीने आया होगा। गाजीगढ़ के जंगलों में कभी भालू नहीं देखा गया। हमने केस बना लिया है। घायलों को वन विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा।
अशोक कुमार शर्मा डिप्टी रेंजर, बैराड़
गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में यह भालू पिपलोदा तालाब में पानी पीने आया होगा। गाजीगढ़ के जंगलों में कभी भालू नहीं देखा गया। हमने केस बना लिया है। घायलों को वन विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा।
अशोक कुमार शर्मा डिप्टी रेंजर, बैराड़