scriptभाजपा विधायक बोले- मंत्री ने जान से मारने की धमकी दी, कहा- तुमने ज्योतिरादित्य सिंधिया से गद्दारी की है | BJP MLA Birendra Raghuvanshi: alleged Pradhuman Singh Tomar threatened | Patrika News
शिवपुरी

भाजपा विधायक बोले- मंत्री ने जान से मारने की धमकी दी, कहा- तुमने ज्योतिरादित्य सिंधिया से गद्दारी की है

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से होगा।

शिवपुरीNov 19, 2019 / 09:51 am

Pawan Tiwari

भाजपा विधायक बोले- मंत्री ने जान से मारने की धमकी दी, कहा- तुमने ज्योतिरादित्य सिंधिया से गद्दारी की है

भाजपा विधायक बोले- मंत्री ने जान से मारने की धमकी दी, कहा- तुमने ज्योतिरादित्य सिंधिया से गद्दारी की है

शिवपुरी. जिला योजना समिति की बैठक में सोमवार को भाजपा विधायक और कमल नाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आपस में भिड गए। दरअसल, दोनों नेताओं के बीच मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर आपस में भिंड़ गए। इस दौरान भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से होगा।
महात्मा गांधी के नाम से हो मेडिकल कॉलेज
दरअसल, सोमवार को शिवपुरी में जिला योजना समिति की बैठक थी। इस बैठक में मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर विवाद हो गया। भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर किए जाने पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा गांधी हो जिस पर मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से प्रस्तावित है और उसे नाम से होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1196575587977949184?ref_src=twsrc%5Etfw
जान से मारने की धमकी
इस बात को लेकर विधायक और मंत्री में जमकर बहस हो गई। मीडिया से बात करते हुए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा- प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मैं पुलिस और केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करूंगा।
माधवराव के नाम से प्रस्ताव
कोलारस विधायक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा- मुझे कुछ नहीं पता बैठक में सर्व सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हो गया कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नामकरण माधवराव सिंधिया के नाम पर किया जाए।
https://twitter.com/ANI/status/1196579635959488512?ref_src=twsrc%5Etfw
माधवराव नहीं गांधी के नाम पर हो नाम
भाजपा विधायक ने कहा- जब आज पूरी दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है तब क्यों ना मेडिकल कॉलेज का नाम उन्हीं पर रखा जाए। माधवराव के नाम पर कई इमारते हैं। मैंने अपनी बात मंत्री से सामने रखी तो मंत्री ने कहा- तुमने ज्योतिरादित्य सिंधिया से गद्दारी की है। इस दौरान बहस हो गई और मुझे जान से मारने की धमकी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो