scriptMP Assembly by-election: घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदाता पर्ची दे रहे बीएलओ | BLO giving door-to-door voter slips with photos | Patrika News

MP Assembly by-election: घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदाता पर्ची दे रहे बीएलओ

locationशिवपुरीPublished: Oct 27, 2020 08:30:17 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

28 तक वितरण पूर्ण किए जाने के निर्देश।

MP Assembly by-election: घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदाता पर्ची दे रहे बीएलओ

MP Assembly by-election: घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदाता पर्ची दे रहे बीएलओ

शिवपुरी. विधानसभा उपचुनाव MP Assembly by-election के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं को भय, लोभ, लालच के बिना धर्म, जाति, वर्ग से अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर 3 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि कि 3 नवम्बर को मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं को पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ अपना एपिक पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए एपिक कार्ड के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, पीएसयू, शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी एनपीआर स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसदों, विधान परिषद के सदस्यों, विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को मतदाता पहचान के लिए मान्यता प्रदान की गई है।
मतदान केंद्र पर लिया जाएगा तापमान
सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र MP Assembly by-election में स्वास्थ्य दल द्वारा तापमान लिया जाएगा। मानक तापमान से अधिक तापमान होने पर ऐसे मतदाताओं को टोकन नंबर दिया जाएगा तथा वे मतदान के आखिरी घंटे में मतदान कर सकेंगे। शेष मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे के मध्य किसी भी समय आकर मतदान कर सकेंगे। हर मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं जैसे.ग्लव्ज, मास्क, सैनिटाईजर आदि व्यवस्थाएँ रहेंगीं। मतदाताओं की कतार में भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो