scriptCase registered against two under Animal Cruelty Act | पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन | Patrika News

पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन

locationशिवपुरीPublished: Oct 12, 2023 04:13:28 pm

पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन
दो के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज

पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन
पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन
पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा वाहन
दो के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज
शिवपुरी। जिले की करैरा थाना पुलिस ने बीती रात एक सूचना पर से मवेशियों से भरा पिकअप वाहन पकडऩे की कार्रवाई की है। वाहन में ९ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक टीआई सुरेश शर्मा को बीती रात सूचना मिली कि एक वाहन में क्रूरता पूर्वक मवेशी लादकर आगरा ले जाए जा रहे है। सूचना पर से पुलिस टीम भितरवार रोड पर पहुंची और एक वाहन की तलाशी की तो उसमें ९ मवेशी कू्ररूता पूर्वक लादे गए थे। वाहन में दो युवक मौजूद मिले जिनमें अरविंद पुत्र पातीराम जाटव निवासी मनपुरा थाना भौती व पंजाब सिंह पुत्र उत्तम लोहपीटा निवासी झबरा वाली माता करैरा है। यह दोनो करैरा क्षेत्र से मवेशी वाहन में लदवाकर आगरा में कटने के लिए भेजते है। पुलिस ने दोनो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.