बच्चों की गतिविधियों पर हमेशा ध्यान देना चाहिए : पूनम
सशक्तिकरण अभियान में महिलाओं को किया जागरूक

मनपुरा. पिछोर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्हई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता मौजूद रहीं।
कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान करते हुए थाना प्रभारी पूनम सविता ने मौजूद महिला समूह, बच्चों, किशोरियों और ग्रामवासियों को महिलाओं के सशक्तिकरण व जागरूकता को लेकर समझाइश देते हुए कहा कि जो बच्ची घर से बाहर निकलती है। मां-बाप को उन्हें समझाते रहना चाहिए कि किसी अजनबी से बात नहीं करना, क्योंकि आज का जमाना बदल गया है। अगर आपके बच्चे मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो उनका मोबाइल चेक करते रहना चाहिए। यह नहीं सोचना चाहिए कि बच्चे क्या कहेंगे। टीआई पूनम ने पोस्टर बैनर को दिखाते हुए महिलाओं-किशोरियों को बताया कि सारे काम पुलिस पर मत छोडि़ए अपराध को नियंत्रण करने की आपकी भी ड्यूटी बनती है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है तब तक समस्या का सामना आपको ही करना है। मौके पर टीआई की बात से प्रभावित होकर 3 युवाओं ने नशा न करने की शपथ ली। टीआई पूनम सविता द्वारा 1 सप्ताह के अंदर तीनों युवाओं को थाने में सम्मानित करने की भी बात कही। इस अवसर पर शंकर कुशवाहा, बृजेंद्र लोधी, बृजेश लोधी, विवेक मिश्रा, रमेश कुशवाहा आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज