नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया 19 लाख रुपए का गबन
शिवपुरीPublished: Oct 09, 2022 11:52:04 pm
सीएमओ ने पकड़ा फर्जीबाड़ा - नौकरी से हटाने के बाद दर्ज कराई पुलिस थाने में शिकायत


नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया 19 लाख रुपए का गबन
करैरा-शिवपुरी। जिले के करैरा नगर परिषद कार्यालय में 19 लाख रुपए का फर्जीबाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर परिषद में संविदा पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटन ने पीएम आवास के नाम पर आने वाली राशि में से 19 लाख रुपए अपने मिलने वाले लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए और बाद में उन लोगों को कुछ हिस्सा देकर पूरा पैसा हजम कर लिया। मामला पकड़ में आने के बाद नगर परिषद सीएमओ ने ऑपरेटर को नौकरी से हटाते हुए रविवार को करैरा पुलिस थाने में उसके के खिलाफ 19 लाख रुपए का गबन करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।