पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरवन धाकड़ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि नपा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठजनों को टिकट न देकर ऐसे लोगों को टिकट दिया जा रहा है जो नए-नवेले सदस्य बने हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा की उम्र 75-80 वर्ष हो रही है, लेकिन उनकी सोच पता नहीं क्या है कि कांग्रेस के इन हालातों में पुराने कांग्रेसजनों को दरकिनार करते हुए नए लोगों को टिकट दे रहे हैं।
अभी कुछ समय पूर्व ही कमलनाथ ने घोषणा की थी कि हम 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप टिकट दूंगा। मैंने तो किसी दूसरे के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए वार्ड 12 से टिकट मांगा है, लेकिन वो भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेें ऐसे फूलछाप हैं, जो कांग्रेस को निगलने के लिए बैठे हैं। अभी कुछ समय पूर्व नरवर नगर परिषद में भी जो परिणाम सामने आए, वो ऐसे ही कांग्रेसियों की वजह से बने थे।
सरवन धाकड़ ने कहा कि अभी हाल ही में जब पर्यवेक्षक आए थे, तो उनके सामने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरे पास बायोडाटा नहीं आया, जबकि मैं 30 मई को उनके हाथ में बायोडाटा देकर आया और महामंत्री राजेश बिहारी पाठक ने उसे पढ़ा साथ ही श्रीप्रकाश ने कर्मचारी पप्पू को फाइल में लगाने के लिए कहा था। लेकिन मेरी समझ में नहीं आ रहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष झूठ क्यों बोल रहे हैं..?।
वहीं दूसरी ओर नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी टिकट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नई गाइड लाइन से इंदौर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन समिति संकट में आ गई है, क्योंकि समिति ने शहर के 85 में से 20 वार्ड में स्थायी के बजाय बाहरी को चुनावी मैदान में उतारने के लिए नाम तय कर रखे हैं। अब समिति की कल हो रही बैठक में जहां उम्मीदवारों पर विचार होगा, वहीं कई वार्डों में चुनाव लड़ने वाले नेताओं के समीकरण गड़बड़ा गए हैं।