scriptटोल प्लाजा पर वसूली को लेकर विवाद, लगाया जाम | Controversy over recovery on toll plaza, imposed jam | Patrika News

टोल प्लाजा पर वसूली को लेकर विवाद, लगाया जाम

locationशिवपुरीPublished: Jun 18, 2018 11:08:12 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर खुलवाया जाम
 

Toll plaza, recovery, dispute, bus operator, imposed jam , shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

टोल प्लाजा पर वसूली को लेकर विवाद, लगाया जाम

कोलारस/लुकवासा. पूरनखेड़ी स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को एक बार फिर से टोल वसूली को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बस ऑपरेटरों ने हाइवे पर बसों को आड़ी लगाकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने बस मालिकों व टोल कर्मियों को समझाइश देकर जैसे-तैसे जाम खुलवाया। इसी जाम में बस में सवार एक यात्री की तबितय बिगडऩे पर उसे कार द्वारा शिवपुरी भिजवाया गया। इसके दो दिन पूर्व एक ट्रक को ओवरलोड बताकर दस गुना टैक्स वसूलने को लेकर भी यहां जमकर विवाद हो चुका है, जिसकी शिकायत कोलारस पुलिस तक भी पहुंची है। स्थानीय वाहन मालिकों के लिए यह टोल आए दिन एक न एक समस्या खड़ी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी, कोलारस से अशोकनगर एवं गुना की ओर जाने वाली 42 सीटर यात्री बसों से बीते 10 दिन से 80 रुपए टैक्स लिया जा रहा था और वाहन मालिकों ने 42 सीटर पास का रजिस्ट्रेशन भी टोल पर जमा करा दिया था। सोमवार को यादव ट्रेवल्स की अशोकनगर से शिवपुरी आ रही दो बसों में से एक 42 सीटर बस से 80 रुपए टैक्स लेकर छोड़ दिया। वहीं उसके पीछे आ रही यादव ट्रेवल्स की दूसरी बस से टोल कर्मी 180 रुपए की मांग करने लगा, बस ऑपरेटर ने कहा कि यह बस 42 सीटर पास है और दस दिन से जब 80 रुपए टैक्स दे रहे हैं फिर 180 क्यों दें। इसी बात पर बस वालों व टोल कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति ऐसी बनी कि बस वालों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। आधा घंटा तक लगे जाम में सडक़ की दोनों ओर सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए, जिसमें खतौरा से फालिस की बीमारी का इलाज कराने शिवपुरी आ रहे खचेरा (50) निवासी घटाई की तबियत बिगड़ गई, तब उसे लोगों ने एक कार द्वारा शिवपुरी भिजवाया। बस वालों ने बताया कि टैक्स की आड़़ में हमको परेशान करने का काम टोल नाके पर किया जा रहा है।
टोल संचालक कर रहे मनमानी
यादव ट्रेवल्स संचालक प्रदीीप यादव ने बताया कि हमारी बस 42 सीटर पास हैं, जिसके रजिस्ट्रेशन प्लाजा पर जमा किए हैं। सोमवार की शाम को 42 सीटर दो बस अशोकनगर से शिवपुरी जा रही थीं। एक बस को 80 रुपए टैक्स लेकर टोलकर्मियों ने जाने दिया, वहीं दूसरी 42 सीटर बस से 180 रुपए की मांग की जाने लगी, जो नियम विरूद्ध है। इसी के चलते बस वालों ने यहां जाम लगाया। टोल पर चल रही मनमानी के चलते आए दिन विवाद हो रहे हैं।
प्रदीप यादव, ऑपरेटर
यादव ट्रेवल्स शिवपुरी

टोल कर्मियों को हिदायत दी है
टोल वसूली को लेकर बस ऑपरेटर व टोल कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति बनने पर मौके पर पुलिस पहुंची और समझाइश देकर जाम हटवाया। हमने टोल कर्मियों को हिदायत दी है कि वैधानिक रूप से टैक्स की वसूली करें।
अवनीत शर्मा, टीआई कोलारस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो