script

लॉकडाउन में कोरोना फाइटर्स ने उठाया गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा

locationशिवपुरीPublished: Apr 09, 2020 09:16:04 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

यह कोरोना फाइटर्स बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान जोखिम में डाल निजी खर्च कर इस समाजसेवा के कार्य में तन-मन-धन से जुटे है।

लॉकडाउन में कोरोना फाइटर्स ने उठाया गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा

लॉकडाउन में कोरोना फाइटर्स ने उठाया गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा

पिछोर। कोरोना के चलते संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में ज्यादा परेशान मजदूर है गरीब सहित दूरदराज के शहरों से पैदल चलकर आ रहे लोगों की सेवा में नगर के कुछ लोग पिछले 18 दिनों से लगे है।
यह कोरोना फाइटर्स बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान जोखिम में डाल निजी खर्च कर इस समाजसेवा के कार्य में तन-मन-धन से जुटे है।

23 मार्च से बिना रूके असहाय व गरीब लोगों को चिन्हित कर भोजन पैकेट पहुंचा रहे हैं। कई लोग राशन के पैकेट जिसमें दाल, चावल, तेल, मिर्ची, आटा, आलू आदि लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
यह लोग नगर सहित आसपास के ग्रामों में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित कर चुके है। टेंट लगाकर २४ घंटे चाय और भोजन आमजन के लिए उपलब्ध रहता है।

पिछोर मे डाकबंगला स्थित एक धुआंधार परिवार प्रतिदिन 22 मार्च से आज तक प्रशासन से मिलकर लगाए गए टेंट में लगभग 200 से 500 लोगों को चाय, दोनों समय का भोजन अपने खर्च पर करा रहा है।
समाज सेवा कर रहे रामकृष्ण पाराशर ने बताया यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। भोजन में पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी दिया जाता है।

नगर में महाकालेश्वर सेवा समिति के अनिल, अन्नू गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता आचार्य, दिलीप कनकने और उनके मित्र मंडल द्वारा प्रतिदिन 150लोगों का अस्पताल में मरीजों के अटेंडरों, कॉलोनी मोहल्लों में जाकर जरूरतमंदों को हाथों से भोजन बनाकर वितरण कर रहे है
जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा इसी प्रकार ग्राम रखोरा में स्थित नव जागृति माता मंदिर के प्रबंधक अजब सिंह लोधी अपनी टीम के साथ साबुन, सेनेटाइजर, मास्क, दस्ताने सेवा में लगे कर्मचारी लोगों को लगातार बांट रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो