Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की शादी में डांस कर रहे पिता की हार्ट अटैक से मौत

बामौरकलां कस्बे में शादी समारोह के दौरान मातम में बदलीं खुशियां

2 min read
Google source verification
Son's marriage, dance, father's death, heart attack, happiness, gum, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी/बामौरकलां. कस्बे में बुधवार रात एक शादी समारोह में एकाएक खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक कस्बे के किराना व्यवसायी महेंद्र जैन (47) के पुत्र सौरभ जैन की शादी थी। बुधवार की रात करीब 10 बजे बारात घर से निकली ही थी कि कुछ दूरी पर बारात में सौरभ के पिता डांस कर रहे थे इसी दौरान अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर गए। आनन फानन में महेंद्र जैन को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां जांच उपरांत उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी गई और परिजन उन्हें लेकर चंदेरी पहुंचे जहां उन्हें डाक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
गाज गिरने से ग्रामीण की मौत
शिवपुरी . सिरसौद थानांतर्गत ग्राम गूगरीपुरा में एक ग्रामीण की आकाशीय गाज गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम गूगरीपुरा में नंदकिशोर पुत्र बद्री कुशवाह अपने खेत पर गाय बांध रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और वह बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
युवती ने लगाई फांसी, हालत गंभीर
शिवपुरी . देहात थानांतर्गत पीएसक्यू लाइन में निवासरत एक युवती ने फांसी लगा ली। गंभीर हालत में युवतीको ग्वालियर रैफर कर किया गया है। जानकारी के अनुसार पीएसक्यू लाइन निवासी लक्ष्मण बाथम की १६ वर्षीय बेटी ज्योति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
मजदूर को लगा करंट, ग्वालियर रैफर
शिवपुरी . कोतवाली थानांतर्गत हनुमान मंदिर के पास एक मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार मोहन सिंह पुत्र जानकी लाल बाथम उम्र30 साल निवासी टपरिया कोलारस गुरुवार को हनुमान मंदिर क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया तो इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया।


खेत में मवेशी घुसने के विवाद पर भाइयों में मारपीट
बदरवास. जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम गढरेचा में जानवरों के घुसने को लेकर भाइयों में आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गढऱेचा में रघुवीर व रामसिंह पुत्र नारायण यादव के खेत पास-पास में बने हुए हैं। मंगलवार को रात के समय रघुवीर के खेत में रामसिंह के मवेशी घुस गए और फसल को बर्बाद करने लगे। इस पर रघुवीर ने जानवरो को भगाया तो इसी बात पर से दोनों भाइयो के बीच विवाद हो गया। घटना में दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियों से प्रहार कर दिए, जिससे दोनों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की तरफ से कुछ अन्य लोगों ने भी इस घटना में मारपीट की। पुलिस नेरघुवीर की शिकायत पर पप्पू, कल्ला, रामसिंह के खिलाफ व रामसिंह की शिकायत पर रघुवीर व शिवजीत यादव के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।