लावारिस हालत में रह रहे थे अपना घर आश्रम में सेवा कार्य करने वाले कमलेश गुप्ता ने बताया कि एक माह पूर्व किसी ने सूचना दी थी कि एक वृद्ध लावारिस हालत में है। सूचना पर से अपना घर आश्रम की टीम वृद्ध राजपाल (65) पुत्र पूरन नामदेव निवासी करैरा को अपना घर आश्रम ले आई। यहां पर राजपाल आसानी से रह रहे थे। एक दिन पूर्व अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी जिस पर से गुरुवार को कमलेश गुप्ता राजपाल को लेकर जिला अस्पताल लाए।
बेटी बोलीं- आप अपने हिसाब से देख लो यहां पर इलाज के दौरान राजपाल ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना कमलेश ने राजपाल की एक बेटी को फोन पर दी तो बेटी ने बोला कि उसको ससुराल वाले नही आने दे रहे। आप अपने हिसाब से देख लो, इतना ही नही जब कमलेश ने दूसरी बेटी का मोबाइल नंबर मांगा तो बेटी ने फोन कट कर दिया। इसके बाद कमलेश ने बताया कि अब हम ही राजपाल का अंतिम संस्कार कराएंगे।