शिवपुरीPublished: Mar 30, 2023 10:25:02 am
Manish Gite
प्रयागराज से अहमदाबाद की साबरमती जेल रवाना हुआ अतीक
शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के डान अतीक अहमद की अब हैकड़ी निकल गई है। कभी सबके सामने अकड़ में खड़े होने वाला डॉन अब बार-बार हाथ जोड़ने लगता है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से अहमदाबाद की साबरमती जेल अतीक अहमद को ले जा रहा यूपी एसटीएफ का काफिला बुधवार को मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजरा। इस काफिले ने झांसी से होते हुए सुबह 4.30 बजे मप्र की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद शिवपुरी जिले के दिनारा, करैरा से सटे फोरलेन हाइवे के जरिए रामनगर टोल-प्लाजा पहुंचा। सुबह करीब 6 बजे अतीक के काफिले ने राजस्थान के बारां जिले की सीमा में प्रवेश किया।