scriptdon Atiq Ahmad to be taken back to Sabarmati Jail in Gujarat | अब हाथ जोड़कर खड़ा नजर आया डॉन अतीक अहमद, एमपी से होकर गुजरा काफिला | Patrika News

अब हाथ जोड़कर खड़ा नजर आया डॉन अतीक अहमद, एमपी से होकर गुजरा काफिला

locationशिवपुरीPublished: Mar 30, 2023 10:25:02 am

Submitted by:

Manish Gite

प्रयागराज से अहमदाबाद की साबरमती जेल रवाना हुआ अतीक

shivpuri.png
प्रयागराज से अहमदाबाद वापस जाते समय शिवपुरी से होकर गुजरते समय पुलिस के वाहन में सवार अतीक हाथ जोड़ते हुए

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के डान अतीक अहमद की अब हैकड़ी निकल गई है। कभी सबके सामने अकड़ में खड़े होने वाला डॉन अब बार-बार हाथ जोड़ने लगता है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से अहमदाबाद की साबरमती जेल अतीक अहमद को ले जा रहा यूपी एसटीएफ का काफिला बुधवार को मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजरा। इस काफिले ने झांसी से होते हुए सुबह 4.30 बजे मप्र की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद शिवपुरी जिले के दिनारा, करैरा से सटे फोरलेन हाइवे के जरिए रामनगर टोल-प्लाजा पहुंचा। सुबह करीब 6 बजे अतीक के काफिले ने राजस्थान के बारां जिले की सीमा में प्रवेश किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.