मैं आज बहुत दु:खी हूं, क्योंकि हर बार की तरह आज भी मुझे भ्रमित करके रोका गया, लेकिन पानी शिवपुरी शहर तक नहीं पहुंच पाया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि दोशियान के अधिकारी कितने समय तक मेरे साथ इस तरह का छलावा करते रहेंगे। मैं तो सिंध के पानी से भगवान का अभिषेक करने के लिए रुकी थी, लेकिन अब मैं दु:खी होकर जा रही हूं।
यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक व केबीनेट मंत्री मप्र शासन
गर्मियों में शहर की जनता को पानी का वितरण करने वाले टैंकरों का भुगतान प्रशासन की जांच में दोषी पाए जाने की वजह से रोक दिया गया। टैंकरों का भुगतान न होने पर मंगलवार की रात को पार्षद पति गब्बर परिहार ने नपा सीएमओ के घर में घुसकर मारपीटकर दी थी। चूंकि यह जांच मंत्री के निर्देश पर ही प्रशासन ने की थी, लेकिन सीएमओ की पिटाई के इस मामले से मंत्री ने दूरी बना ली। सीएमओ के साथ हुई घटना के विरोध में गुरुवार की दोपहर नपा कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मारपीट करने वाले पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि कलेक्ट्रेट जाने वाले कर्मचारियों को नपा परिसर में ही रोकने का कुछ पार्षदों ने असफल प्रयास भी किया था।
मुन्नालाल कुशवाह, नपाध्यक्ष शिवपुरी