
Double Murder :मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक डबल मर्डर का मामला सामने आ रहा है। यहां पिछोर के रामपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 110 साल की मां और अपने सगे भाई की फावड़े से पीटकर हत्या कर दी। इस घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
आरोपी का नाम राजबंधु सिख(75) बताया जा रहा है जिसने अपनी मां दिलीप कौर और अपने भाई दर्शन सिख के साथ जमीन को लेकर हुए विवाद चलते दोनों को मौत के घाट उतार दिया। यह विवाद रात शुरू हुआ था लेकिन रात में किसी तरह यह शांत हो गया था। इसके बाद सोमवार सुबह 7 बजे फिर विवाद होने लगा था।
सुबह शुरू हुआ विवाद इतना उग्र हो गया कि राजबंधु सिख ने घर में रखे फावड़े को उठाकर अपनी मां के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। मां को बेहरहमी से पीटता हुआ देख राज बंधु का भाई दर्शन सिख मां को बचाने के लिए भागा। मां को बचाने आए राज बंधु सिख ने अपने भाई के सिर में फावड़ा मार दिया। उसने दोनों को इतना मारा की उनकी कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई। दोनों की हत्या करने के बाद राजबंधु मौके से फरार हो गया।
राजबंधु के कुछ पडोसी उसके घर की तरफ गए तो उन्होंने देखा दिलीप कौर और दर्शन सिख की लहू-लुहान लाश जमीन पर पड़ी हुई है। पड़ोसियों ने तुरंत मायापुर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जगह का मुआयना किया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Published on:
07 Oct 2024 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
