scriptसरकार ने दो बार किया ट्रांसफर, नहीं गए तो फिर वहीं बनाया सीएस | Dr Govind Singh again became the District Hospital cs | Patrika News

सरकार ने दो बार किया ट्रांसफर, नहीं गए तो फिर वहीं बनाया सीएस

locationशिवपुरीPublished: Dec 21, 2017 11:00:47 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

डॉ. गोविंद सिंह फिर बने जिला अस्पताल के सीएस

Civil Surgeon , District Hospital, Govind Singh , transferred , cort stay , shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news
शिवपुरी. जिला अस्पताल शिवपुरी में सिविल सर्जन की खाली कुर्सी पर एक बार फिर डॉ. गोविंद सिंह पदस्थ हो गए। ज्ञात रहे कि डॉ. सिंह का दो बार शासन ने ट्रांसफर किया, लेकिन वे हर बार न्यायालय से स्टे लेकर वापस जिला अस्पताल आ गए। आखिरकार उन्हें फिर से सीएस शिवपुरी अस्पताल नियुक्त कर दिया गया। गौरतलब है कि बीते 10 जुलाई को डॉ. गोविंद सिंह का ट्रांसफर अस्थि रोग विशेषज्ञ के पद पर श्योपुर ट्रांसफर किया तथा उनकी जगह डॉ. जेआर त्रिवेदिया को शिवपुरी पदस्थ किया था। ट्रांसफर के बाद डॉ. सिंह श्योपुर नहीं गए, बल्कि न्यायालय से आदेश ले आए थे। इसके बाद शासन ने दूसरी बार उनका स्थानांतरण ग्वालियर किया, लेकिन वे फिर नहीं गए और न्यायालय से स्टे ले आए। जब डॉ. गोविंद सिंह ने शिवपुरी नहीं छोड़ा तो शासन ने सीएस डॉ. त्रिवेदिया का प्रमोशन करते हुए उन्हें अशोकनगर का सीएमएचओ बना दिया। डॉ. त्रिवेदिया के जाने के बाद सीएस की कुर्सी खाली हो गई तथा अतिरिक्त प्रभार सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर को दे दिया गया। तीन दिन पूर्व कलेक्टर तरुण राठी ने आदेश जारी कर दिया कि डॉ. गोविंद सिंह सिविल सर्जन शिवपुरी अस्पताल होंगे। यह आदेश आते ही डॉ. सिंह ने सीएस की कुर्सी संभाल ली। डॉ. सिंह ने चर्चा में बताया कि इतने महीनों की खींचतान में जिला अस्पताल की स्थिति और भी अधिक बिगड़ गई है, जिसे सभी के सहयोग से हम एक बार फिर इस अस्पताल को प्रदेश में नंबर वन बनाएंगे।
डॉक्टरविहीन अस्पताल, कैसे आएगा पटरी पर
शिवपुरी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने व डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कोई प्रयास अभी तक नहीं किए। जिन तीन डाक्टरों की नवपदस्थापना जिला अस्पताल में की गई वे भी अभी तक नहीं आए। इन हालातों के बीच सिविल सर्जन की कुर्सी की लड़ाई भले ही खत्म हो गई, लेकिन जिला अस्पताल में ध्वस्त हुई स्वास्थ्य सेवाएं फिर पटरी पर आ पाएंगी, इसमें संशय ही है। हालांकि डॉ गोविंद सिंह यह दावा कर रहे हैं कि मौजूदा स्टाफ को साथ लेकर वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास करेंगे। देखते हैं उनका यह दावा कितना सफल हो पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो