भोपाल जा रही यात्री बस पलटी, कुछ यात्री मामूली घायल
भोपाल जा रही यात्री बस पलटी, कुछ यात्री मामूली घायल
खनियांधाना-पिछोर बायपास पर अलसुबह हुई घटना
शिवपुरी
Updated: March 19, 2022 09:30:05 pm
भोपाल जा रही यात्री बस पलटी, कुछ यात्री मामूली घायल
खनियांधाना-पिछोर बायपास पर अलसुबह हुई घटना
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर खनियांधाना बायपास रोड पर शनिवार की सुबह पिछोर से भोपाल जा रही एक यात्री बस अचानक से अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक गड्डे में पलट गई। घटना में आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हुए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पिछोर खनियांधाना बाइपास पर बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। शनिवार की सुबह ५.४० पर पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसा पिछोर से करीब 5 किमी दूर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, इसी फेर में यह घटना हुई। प्रशासन सहित स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को निकाला गया। हादसे के बाद बस में सवार लोग उसमें बुरी तरह से फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने खिड़कियों के जरिए कई यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर भी तत्काल थाना बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की।
कुछ यात्रियों ने बताया कि बस चालक बहुत ही तेजी व लापरवाही से बस को चला रहा था। इसी फेर में यह हादसा हुआ। यात्रियों ने यह भी बताया कि उन्होने चालक से बस को कम स्पीड में चलाने की बात कही थी, लेकिन उसने अनसुनी कर दी और यह घटना हो गई। घटना का सुखद पहलू यह रहा कि इसमें कोई जनहानि नही हुई। हालांकि घटना में घायल कुछ लोग बिना इलाज कराए ही अपने स्तर पर घरों की तरफ रवाना हो गए।

भोपाल जा रही यात्री बस पलटी, कुछ यात्री मामूली घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
