15 दिनों में 15 बार टूटी विद्युत लाइन
बदरवास नगर की बीचों बीच शहर में बने विश्रामगृह के पास विद्युत लाइन टूट कर प्रत्येक दिन सड़क पर गिर जाती है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क से लोग गुजरते रहते हैं ऐसे में अगर किसी दिन किसी शख्स या किसी वाहन के ऊपर तार गिरा तो इंसान की जान भी जा सकती है। बार-बार तार के टूटने की जानकारी विद्युत विभाग को स्थानीय लोगों ने दी है लेकिन इसके बावजूद अभी तक इसे ठीक नहीं कराया जा सका है। बताया जा रहा कि विगत 15 दिनों में 15 बार विद्युत तार टूट चुका है। इसके बावजूद उक्त लाइन को नहीं बदला गया, हर बार जब भी लाइन टूटी तो जगह जगह जॉइंट लगा दिया गया।
4 बकरियों का तेंदुए ने किया शिकार, 19 दहशत में मर गईं
क्या कहते हैं नागरिक..
यह 1 दिन का मामला नहीं है यह प्रतिदिन होने वाला मामला है हम रोज दुकान लगाने के लिए आते हैं एवं के बीच बाजार यहां सुबह से सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। यह तार कभी भी टूट कर गिर जाता है हमारे द्वारा विभाग के संज्ञान में लाया गया लेकिन विभाग के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
गिर्राज बंसल, स्थानीय
मामला संज्ञान में आया है केबल बदले हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है जैसे ही नई केबल आती है पुरानी केबल को बदल दिया जाएगा।
नरेंद्र प्रताप सिंह, जेई बदरवास
देखें वीडियो-