बिल जमा न करे पर डेढ़ सैकड़ा गांवों की बिजली काटी
शिवपुरीPublished: Feb 28, 2023 11:28:53 pm
चुनावी वर्ष में बिल माफी की घोषणा के फेर में जमा नहीं किया बिल


बिल जमा न करे पर डेढ़ सैकड़ा गांवों की बिजली काटी
शिवपुरी. बिजली कंपनी ने जिले में बकाया बिल की वसूली न केवल तेज कर दी, बल्कि विद्युत ट्रांसफार्मर उठाकर गांव के गांव अंधेेरे में कर दिए हैं। बिजली गुल होते ही छाए अंधेरे को दूर करने के लिए ग्रामीणों के पास कैरोसिन तक नहीं है, क्योकि खाद्य विभाग ने कैरोसिन महंगा होने की वजह से उसका उठाव ही छह माह पूर्व बंद कर दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि बकायादार इस उम्मीद में रहे कि चुनावी वर्ष में बिजली बिल माफ हो जाएगा, तो वहीं बिजली कंपनी भी चुनावी घोषणाओं से पहले अपनी 457 करोड़ रुपए की बकाया बिल वसूली के लिए हर संभव प्रयास में जुट गई।