जानकारी के मुताबिक बदरवास के रिजौदी रोड निवासी लखन उर्फ ङ्क्षरकू जाट बड़ोखरा की सेमरी पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है। गुरुवार की रात करीब 8 बजे लखन सेमरी गांव में ही था, तभी उसे मरघट शाला कुएं के पास गांव के धर्मेन्द्र धाकड़, कप्तान धाकड़, संजीव धाकड़ व विजय उर्फ लल्लू धाकड़ मिले। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी वहां पर खड़े थे। धर्मेन्द्र ने रोजगार सहायक से कहा कि तुमने मेरा नाम आवास योजना से काट दिया है। इस पर उसने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया, बल्कि ऊपर से जिसके नाम आए हैं, उनको ही आवास मिलेगा। इस बात पर धर्मेन्द्र व उसके साथी कप्तान, संजीव व विजय धाकड़ गाली-गलौंच करते हुए मारपीट करने लगे। चारों ने मिलकर लखन का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए।
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना सुबह जब परिजनों को पता चला कि लखन का शव कुएं में पड़ा है तो पुलिस को सूचना दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। शोर्ट पीएम व शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। - कुटीर स्वीकृत न होने के फेर में आरोपियों ने रोजगार सहायक की हत्या की है। हमने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार करेंगे।
अमित भदौरिया, थाना प्रभारी, बदरवास।
अमित भदौरिया, थाना प्रभारी, बदरवास।