प्रभावशालियों के आगे नतमस्तक नपा की मदाखलत टीम
प्रभावशालियों के आगे नतमस्तक नपा की मदाखलत टीम
गरीबों की आंख खुलने से पहले तोड़ रहे अतिक्रमण, सेठों को दे रहे नोटिस
शिवपुरी
Published: March 28, 2022 09:44:53 pm
प्रभावशालियों के आगे नतमस्तक नपा की मदाखलत टीम
गरीबों की आंख खुलने से पहले तोड़ रहे अतिक्रमण, सेठों को दे रहे नोटिस
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में इन दिनों हर सुबह नगरपालिका के अधिकारी मदाखलत अमले को साथ लेकर अतिक्रमण समेट रहे हैं। इस मुहिम में यह ध्यान रखा जा रहा है कि कब्जा करने वाला कौन है, यदि वो गरीब है तो उसकी आंख खुलने से पहले ही अतिक्रमण मानकर उसे तोडक़र माल भरकर ले जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रभावशाली लोगों का कब्जा आते ही वे उसे तोडऩे की बजाए नोटिस देकर खानापूर्ति कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अतिक्रमणों के खिलाफ हुंकार भरी और इधर शिवपुरी नगरपालिका उस पर अमल करने को चल निकली। बीते चार दिन से नपा का मदाखलत अमला घन-हथोड़े लेकर शहर में निकलती है और सडक़ से दूर तक भी जिनके स्थाई व अस्थाई कब्जे मिलते हैं, उन्हें बिना सूचना दिए तथा उनकी आंख खुलने से पहले ही उसे तोड़ कर चले जाते हैं। पिछले दिनों तो बस स्टैंड पर ऐसे ही कब्जे सुबह तोडऩे के बाद काउंटर व सिलेंडर जैसा सामान भी भरकर ले गए। चूंकि अतिक्रामक गरीब कमजोर होते हैं, इसलिए नुकसान झेलने तथा सामान भी गंवाने के बाद चुप रहते हैं। वहीं इसके उलट शहर में जिन प्रभावशाली लोगों ने नियमविरुद्ध कब्जे कर लिए, उन्हें सीधे न तोडक़र यह समझाने व नोटिस देकर छोड़ आते हैं।
प्रभावशाली के आगे यह रही स्थिति
दो दिन पूर्व सुबह नगरपालिका का अमला ग्वालियर नाके से आगे ग्वालियर की ओर थीम रोडके किनारे बनी नाली के बिल्कुल नजदीक लोहे की जालियां लगाकर निर्माण किया जा रहा था। मदाखलत अमला जब वहां पहुंचा तो निर्माण करवा रहा व्यवसायी बाहर निकल आया। बताते हैं कि व्यवसायी ने अपने मोबाइल पर किसी से बात की और मदाखलत अमले में साथ चल रहे एक अधिकारी से मोबाइल पर बात करा दी। बस फिर क्या था, पूरा अमला बिना कुछ किए ही उल्टे पांव लौट गया।
वी-मार्ट की कार्यवाही भी पेंडिंग
शहर में थीम रोडकिनारे स्थित वी-मार्ट मॉल का अगला हिस्सा भी सडक़ की सीमा में आ रहा है और पूर्व में नगरपालिका ने उस पर लाखों का जुर्माना तय करने के साथ ही तोडऩे के लिए लाल स्याही से निशान बनाए थे। शोरूम मालिक ने न तो जुर्माना भरा और न ही अपना निर्माण तोडऩे दिया। बताते हैं कि पिछले दिनों कुछ जनप्रतिनिधियों से भी शोरूम संचालक ने फोन लगवाए हैं कि उसका निर्माण न तोड़ा जाए। यानि गरीब की कोई सुनवाई नहीं और प्रभावशाली का निर्माण गलत होने पर भी उसे पूरी छूट दी जा रही है। जबकि मॉल कपर आने वाले वाहन सडक़ पर ही खड़े रहते हैं।
बोले एसआई: नोटिस दिया है
ग्वालियर नाके के आगे हमारी टीम गई थी, वहां नाली के पास पाइप आदि लगाकर काम किया जा रहा था। किसी से फोन पर बात तो नहीं कराई, लेकिन उसकी जमीन की जांच की जा रही है तथा उसे नोटिस दिया है। वी-मार्ट की जानकारी तो एई नपा को है।
योगेश शर्मा, एसआई नपा शिवपुरी

Gujarat : गर्मी के कड़े तेवर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
