scriptEntering the examination hall, the husband tore the wife's answer sheet | Video : पति ने तोड़ा सपना तो फूट-फूटकर रोई पत्नी, जानिए वजह | Patrika News

Video : पति ने तोड़ा सपना तो फूट-फूटकर रोई पत्नी, जानिए वजह

locationशिवपुरीPublished: Jul 23, 2023 04:33:46 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

परीक्षा हॉल में घुसकर पति ने पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। आंसर शीट फटने से महिला परीक्षा हॉल में ही फूट फूटकर रोने लगी। टीचर्स ने जब महिला के पति को पकड़ा तो उसने कहा कि वो पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है।

shivpuri.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी के पिछोर छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को परीक्षा के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने एक महिला के आगे पढ़ने के सपने को चकनाचूर कर दिया। महिला के सपने को तोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति था जिसने परीक्षा हॉल में घुसकर पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। आंसर शीट फटने से महिला परीक्षा हॉल में ही फूट फूटकर रोने लगी। टीचर्स ने जब महिला के पति को पकड़ा तो उसने कहा कि वो पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.