बिजली कटी तो नपा ने साफ करवाए धूल खाते जनरेटर
बिजली कटी तो नपा ने साफ करवाए धूल खाते जनरेटर
चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी बिजली कंपनी से नहीं की किसी ने बात
बोले डीई: अल्टीमेटम का समय गुजरा, अब दूसरे कनेक्शन काटने की तैयारी
शिवपुरी
Published: February 23, 2022 10:03:25 pm
बिजली कटी तो नपा ने साफ करवाए धूल खाते जनरेटर
चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी बिजली कंपनी से नहीं की किसी ने बात
बोले डीई: अल्टीमेटम का समय गुजरा, अब दूसरे कनेक्शन काटने की तैयारी
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी के दफ्तर की लाइट कटने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने कटे बिजली के तारों को जुड़वाने की बजाए नपा परिसर की झाडिय़ों में रखे पुराने जनरेटर को साफ करवाना शुरू कर दिया। जनरेटर से नपा अपने दफ्तर की गुल बिजली तो रोशन कर लेगी, लेकिन जब शहर की स्ट्रीट लाइट व ट्यूबवैलों के कनेक्शन कट जाएंगे तो शहरवासी क्या करेंगे?। बिजली कंपनी के डीई का कहना है कि कल से लेकर अभी तक न तो नपा सीएमओ ने कोई बात की और न ही नपा के प्रशासक यानि जिलाधीश ने कोई चर्चा की। ऐसे में अब बिजली कंपनी अल्टीमेटम का समय गुजरने के बाद अगले काटे जाने वाले कनेक्शनों के तार ढूंढ रही है।
स्वच्छता का राग अलाप रही नगरपालिका के जिम्मेदारों ने यह ध्यान नहीं दिया कि बिजली का बिल जमा न होने पर शहर में भी अंधेरा हो सकता है। नपा अधिकारियों की लापरवाही के फेर में बिजली का बिल 16 करोड़ रुपए हो गया और बिल जमा करने के लिए बिजली कंपनी ने जो पत्र नगरपालिका को दिए, उन पर भी ध्यान नही दिया। जब नपा अधिकारियों ने बिजली बिल पर कोई ध्यान नहीं दिया तो बिजली कंपनी ने मंगलवार को नपा दफ्तर के सभी विद्युत कनेक्शनों के तार काट दिए। बिजली गुल होते ही नगरपालिका के सभी दफ्तरों में कामकाज ठप हो गया, क्योंकि सभी सेक्शनों में कंप्यूटर पर काम होता है और लाइट जाते ही वो कंप्यूटर डिब्बा बनकर रह गए। नपा ऑफिस की लाइट काटने के साथ ही बिजली कंपनी ने 24 घंटे का अल्टीमेटम इस बात का दिया है कि यदि नपा ने बिल जमा नही किया तो फिर शहर की स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ ट्यूबवैलों के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे।
गुजर गया समय, नही की किसी ने बात
बिजली कंपनी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पत्र की समयावधि बुधवार की शाम को खत्म हो गई, लेकिन अभी तक न तो नगरपालिका सीएमओ ने कोई चर्चा की ओर न ही नपा के प्रशासक व कलेक्टर ने भी इस संबंध में कोई बात बिजली कंपनी के अधिकारियों से नहीं की। यानि नपा के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शहर अंधेरे में डूब जाए या फिर ट्यूबवैलों के कनेक्शन कटने से शहरवासी पानी के लिए परेशान होते रहें।
जनरेटरों की शुरू की साफ-सफाई
बिजली कटने से नपा दफ्तर में छाए अंधेरे और ठप हुए कंप्यूटरों को चालू करने के लिए नगरपालिका ने बुधवार को नपा परिसर में झाडिय़ों के बीच धूल खा रहे जनरेटर को निकलवा कर उसकी साफ-सफाई करवानी शुरू कर दी। जनरेटर की सफाई कर रहे नपा के मैकेनिक ने बताया कि अब हम इस जनरेटर को चालू करके नपा ऑफिस को रोशन करेंगे। मैकेनिक ने बताया कि 7 लीटर डीजल में 1 घंटे तक नपा दफ्तर के सभी विद्युत उपकरण चलेंगे।
सीएमओ ने नही किया फोन रिसीव
लाइट कटने के बाद नगरपालिका सीएमओ बुधवार को अपने दफ्तर में नहीं बैठे। जब इस संबंध में उनसे चर्चा करने के लिए जब मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। शायद उनके पास भी कोई जवाब नही है, इसलिए वे भी फोन उठाने से परहेज कर रहे हैं।
बोले डीई: किसी ने नही की कोई बात
अभी तक न तो नपा प्रशासक ने और न ही सीएमओ ने हमसे बिल के संबंध में कोई चर्चा की। अल्टीमेटम का समय भी निकल गया है, इसलिए अब हम यह देख रहे हैं कि शहर में ट्यूबवैल व स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटने की शुरुआत कहां से करें।
नितिन डोंगरे, डीई बिजली कंपनी शिवपुरी
बोले महाप्रबंधक: आज से शुरू करेेंगे कनेक्शन काटना
नपा को दिए गए अल्टीमेटम पत्र की समयावधि निकल गई, इसलिए अब गुरुवार की सुबह से स्ट्रीट लाइट व पानी के कनेक्शन काटेंगे। नपा से जनवरी व फरवरी का बिल 1 करोड़ रुपए जमा करने तथा बाकी की शासन को डिमांड भेजने की बात कही, लेकिन वे इस पर अमल नहीं कर रहे।
पीआर पाराशर, महाप्रबंधक बिजली कंपनी शिवपुरी

बिजली कटी तो नपा ने साफ करवाए धूल खाते जनरेटर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
