अनुदान प्राप्त शालाओं में छात्रों को नही मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ
अनुदान प्राप्त शालाओं में छात्रों को नही मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ
स्कूलो में बट रही दाल भी नही पहुँची अनुदान के स्कूलों में, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
शिवपुरी
Updated: August 03, 2022 03:38:59 pm
अनुदान प्राप्त शालाओं में छात्रों को नही मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ
स्कूलो में बट रही दाल भी नही पहुँची अनुदान के स्कूलों में, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
शिवपुरीा। शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड के तहत संचालित अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं में पिछले कई महिनो से छात्र-छात्राओं को कोई भी शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल रहा। ऐसे में कई स्थानों में तो अभी कुछ दिन पूर्व वितरित की गई मूंग दाल का वितरण तक नही हुआ। कई बार इस मामलें में जिम्मेंदार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।
करैरा विकास खंड में करीब आधा दर्जन अनुदान प्राप्त प्राथमिक विद्यालय जनकपुर दिनारा, गडरया, सहरया, सहरयाना चक्क, धोबीपुरा, वीरपुर, बीरपुर व धर्मपुरा में संचालित हो रहे है। इन स्कूलों में अध्ययनरत करीब एक सैकड़ा से अधिक बच्चें अभी मूंग दाल के लाभ से बंचित बने हुए है। यहां पर मॉनीटिरिंग के अभाव में समय पर एमडीएम का वितरण भी नही होता। इसके अलावा यहां पर कई बच्चों को शासकीय पुस्तकों का वितरण भी नही हुआ। देखा जाए तो किसी भी शासन की योजनाओं का लाभ इन बच्चों को नही मिल पा रहा।
यह बोले प्रधानाध्यापक
सरकार ने हमारे विद्यालय को मूंगदाल वितरण करने की योजना में शामिल नही किया। न ही पढऩे के लिए बच्चों को शासकीय पुस्तकें मिली। हमने बच्चों को पूरी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी है। अब बच्चों को योजनाओं का लाभ कब व कैसे मिलेगा, पता नही।
देवलाल प्रजापति, प्रधानाध्यापक
अनुदान प्राथमिक विद्यालय धोबीपुरा
यह बोले जिम्मेदार-
अभी तक इस योजना में अनुदान प्राप्त स्कूलों को शामिल नही किया गया था, लेकिन अब इनको शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सभी योजनाओं का लाभ इन स्कूलों के बच्चों को दिया जाएगा।
विनोद तिवारी, बीआरसीसी करैरा

अनुदान प्राप्त शालाओं में छात्रों को नही मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ,अनुदान प्राप्त शालाओं में छात्रों को नही मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ,अनुदान प्राप्त शालाओं में छात्रों को नही मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
