सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नाबालिग बेटे की मौत
शिवपुरीPublished: Oct 12, 2023 03:39:16 pm
सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नाबालिग बेटे की मौत
पिता गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने की पड़ताल शुरू


सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नाबालिग बेटे की मौत
सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नाबालिग बेटे की मौत
पिता गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने की पड़ताल शुरू
कोलारस। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत देहरदा सडक़ के पास बीती रात फोरलेन हाइवें पर सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में वाहन पर सवार नाबालिग पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मायापुर निवासी किसान दूल्हा लोधी अपने पिता गजराज लोधी और अपने 15 साल के बेटे अंकेश लोधी के साथ सोयाबीन की फसल ट्रैक्टर.ट्रॉली में भरकर कोलारस अनाज मंडी के लिए रविवार की शाम 7 बजे निकला था। रात करीब 9 बजे देहरदा गणेश के पास गुना की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मासूम बेटे अंकेश की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसका पिता व दादा दोनो घायल हुए है। घायलों को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।