जानकारी के मुताबिक ग्राम टोरिया निवासी रामेश्वर(65) पुत्र रामकृष्ण शर्मा अपने पत्नी व बेटे उपेन्द्र शर्मा(28)के साथ होटल पीएस के पास किराए के मकान में निवास करता था। रामेश्वर पूजा-पाठ का काम करता था, जबकि बेटा एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। गुरुवार की सुबह उपेन्द्र अपने पिता रामेश्वर को रक्तरंजित स्थिति में मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर से मौके पर टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया पहुंच गए। जब उन्होंने बेटे उपेन्द्र से पूछताछ की तो वह शुरूआत में तो पुलिस को इधर-उधर की बातें सुनाकर गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने अपने पिता की चाकू से वार कर हत्या करना स्वीकार कर लिया।
मां के साथ भी मारपीट करता था पिता
बेटे उपेन्द्र ने बताया कि अब वह जवान हो गया है, इसके बाद भी उसका पिता छोटी-छोटी बातों पर आए दिन उसकी मारपीट करता था। इतना ही नहीं वह मां के साथ भी गाली-गलौंच व मारपीट करता था। रोज-रोज की इस परेशानी से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान उसकी मां मामा के घर गई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने ही चाकू से वार कर पिता की हत्या की है। आरोपी ने बताया है कि पिता उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, इसलिए उसने ऐसा कर दिया। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुनील खेमरिया, टीआई, कोतवाली शिवपुरी।
सुनील खेमरिया, टीआई, कोतवाली शिवपुरी।