आधी रात को इलेक्ट्रीकल्स की दुकान में लगी आग
फोन लगाने पर भी 2 घंटे बाद आई दमकल, बाल-बाल बची आधा दर्जन लोगों की जान

शिवपुरी. शहर के कोतवाली अंतर्गत भैरो बाबा मंदिर के सामने स्थित आकाश इलेक्ट्रीकल्स में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक दुकान में रखी 52 हजार रुपए की नकदी व 10 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। घटना का सुखद पहलू यह रहा कि दुकान के ऊपर ही पूरा परिवार रहता था और वह समय रहते ही नीचे उतर आया। आखिर में परिवार की एक वृद्धा को दमकल की नसेनी से नीचे उतारा गया। पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आकाश इलेक्ट्रीकल्स के संचालक राममूर्ति गोयल ने बताया कि रविवार-सोमवार की रात करीब 3 बजे हमारे पड़ोसी ने शोर मचाकर सूचना दी कि नीचे बनी दुकान में आग लग गई है। सूचना पर घर के 6 सदस्यों में से 5 तो नीचे आ गए, लेकिन वृद्ध दादी ऊपर ही थीं। नीचे आकर देखा तो दुकान में आग लग रही थी जिस पर हमने अपने स्तर पर पानी डालकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। साथ ही दमकल को सूचना दी। कई बार फायर बिग्रेड को फोन लगाया, लेकिन दमकल सुबह 5.30 बजे आई तब तक दुकान में रखा करीब 10 लाख रुपए कीमत का पूरा माल व नकदी 52 हजार रुपए जलकर राख हो गए। इसके बाद दमकल में लगी नसेनी से वृद्ध दादी को नीचे उतारा गया। राममूर्ति के बेटे यशू ने बताया कि अगर समय रहते दमकल आ जाती तो शायद इतना नुकसान नहीं होता। घटना में सामान के साथ दुकान भी जल गई है और ऊपर घर में भी आग का असर हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज