शिवपुरीPublished: Oct 27, 2022 06:53:28 pm
Faiz Mubarak
पांच दिन से लापता युवक की लाश क्रेशर के गड्ढे में मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। परिवार को बुलाकर कराई पुष्टी। पोस्टमार्टम के लिए बदरवास अस्पताल पहुंचाया शव।
संजीव जाट की रिपोर्ट
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र लक्ष्मण परिहार विगत पांच दिन से घर से लापता था, जिसकी तलाश लगातर रिश्तेदारों द्वारा की जा रही थी, लेकिन गुरुवार को बदरवास थाना इलाके में स्थित धामंटूक ग्राम पंचायत के गरगटू ग्राम के पास क्रेशर संचालको ने काला पत्थर निकालने के लिए गड्ढे खोदे गए उक्त गड्ढे में ग्रामीणों ने देखा तो उसमें रामकृष्ण की लाश पड़ी मिली।