शराब पिलाकर ५ गोली मारकर उतारा दोस्त का मौत के घाट, खुद के कंधे में भी मारी गोली
शिवपुरीPublished: May 12, 2023 02:04:41 pm
शराब पिलाकर ५ गोली मारकर उतारा दोस्त का मौत के घाट, खुद के कंधे में भी मारी गोली
पत्नी व बहन पर थी दोस्त की बुरी नजर, साजिश रचककर घटना को अंजाम
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद


शराब पिलाकर ५ गोली मारकर उतारा दोस्त का मौत के घाट, खुद के कंधे में भी मारी गोली
शराब पिलाकर ५ गोली मारकर उतारा दोस्त का मौत के घाट, खुद के कंधे में भी मारी गोली
पत्नी व बहन पर थी दोस्त की बुरी नजर, साजिश रचककर घटना को अंजाम
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद
शिवपुरी। जिले की खनियाधाना पुलिस ने ५ मई को बुधना डेम के पास हुई युवक की हत्या के मामले को ट्रेस कर लिया है। युवक को उसके दोस्त ने ही पहले शराब पिलाई और फिर पिस्टल से ५ फायर कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। किसी को संदेह न हो, इसलिए आरोपी युवक ने खुद के कंधे में भी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ५ मई को कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी व दीपक आदिवासी निवासीगण विशनपुरा थाना बामौरकलां दोनो बाइक से भात देने के लिए ग्राम खैरबास पिछोर गए थे। वापस लौटते समय कुलदीप लोधी का शव बुधना नदी के पास पड़ा मिला, जबकि कुछ दूरी पर दीपक आदिवासी भी घायल हालत में मिला। दोनो को गोली लगी थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जब पड़ताल की तो पता चला कि कुलदीप का दीपक के घर आना-जाना था और उसकी बुरी नजर दीपक की पत्नी व बहन पर थी। चूंकि दीपक ने कुलदीप से कई बार उसके घर आने से मना किया, लेकिन कुलदीप नही माना। इसी बात को लेकर दीपक ने कुलदीप को जान से मारने की साजिश रची और घटना वाले दिन दीपक जबरन ही कुलदीप के साथ भात के कार्यक्रम में साथ गया और वापस लौटते समय दीपक ने कुलदीप को जमकर शराब पिलाई और बुधना नदी के पास दीपक ने कुलदीप पर हमला बोल दिया। पहले दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई और फिर दीपक ने पिस्टल से ५ फायर कर कुलदीप को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दीपक ने दिमाग लगाया कि उसके ऊपर किसी को संदेह न हो, इसलिए उसी पिस्टल से उसने खुद के कंधे पर गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक को पकडक़र उसके पास से वारदात में प्रयोग आई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
बॉक्स-
एफएसएल जांच में निकलकर आए तथ्य सामने
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से आई फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था और जिस तरह से दीपक के कंधे में गोली लगी थी, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी और ने नही बल्कि दीपक ने ही खुद को गोली मारी है। इसके अलावा कुछ लोगों के बयानों में सामने आया कि कुलदीप कई दिनो से दीपक की पत्नी व बहन पर गलत नजर रखता था। इस कारण से दोनो में विवाद भी था।