शिवपुरीPublished: Jul 21, 2023 08:04:53 pm
Shailendra Sharma
Python Attack धान के खेत में छिपकर बैठा था 12 फीट का अजगर..अजगर को देख डर कर भागे खेत में काम कर रहे मजदूर...स्नेक कैचर पकड़ने पहुंचा तो उस पर भी बार-बार अटैक करने की कोशिश की....
Python Attack शिवपुरी के नरवर थाना इलाके के भीमपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धान के खेत में विशाल अजगर (giant python) दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे मजदूर अजगर को देखकर इस कदर डर गए कि खेत से भागकर दूर खड़े हो गए। इसी बीच खेत मालिक ने स्नेक कैचर (snake catcher) को सूचना दी जिसके बाद स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और अजगर को बमुश्किल पकड़ा। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट थी जिसने कई बार स्नेक कैचर पर अटैक (attack) करने की भी कोशिश की।