scriptलोकसभा चुनाव 2019 : गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर मतदान शुरू,लोगों में उत्साह | guna-shivpuri lok sabha election 2019 madhya pradesh | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019 : गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर मतदान शुरू,लोगों में उत्साह

locationशिवपुरीPublished: May 11, 2019 06:01:16 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

लोकसभा चुनाव 2019 : गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर मतदान शुरू,लोगों में उत्साह

guna-shivpuri lok sabha election 2019 madhya pradesh

लोकसभा चुनाव 2019 : गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर मतदान शुरू,लोगों में उत्साह

शिवपुरी। देश में 6वें चरण में 7 राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर लीं गई हैं। जिसमें 7 राज्यों में वोटिंग की जानी है। उनमें मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर, बिहार की 8 सीटों पर,हरियाणा की 10 सीटों पर, झारखंड की 4 सीटों पर,उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर,पश्चिम बंगाल की 8सीटों पर और देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदाता अपना वोट डालेंगे। प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें ग्वालियर लोकसभा सीट,मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट,भिंड-दतिया लोकसभा सीट, गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट,सागर लोकसभा सीट,विदिशा लोकसभा सीट,राजगढ़ लोकसभा सीट और भोपाल लोकसभा सीट है।

जहां लोकसभा चुनाव का मतदान आज होगा। वहां चुनाव प्रचार 10 मई की शाम 5 बजे से थम गया था। बतां दें कि ग्वालियर चंबल लोकसभा क्षेत्र में 4 लोकसभा सीटें हैं,जिन पर रविवार सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया जो कि शाम 6 बजे तक रहेगा। सुबह से ही गुना शिवपुरी सीट पर मतदान शुरू हो गया। इस दौरान लोगों में वोट देने को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। यहां से कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में है तो वही भाजपा की ओर से केपी यादव मैदान में है। बतां दे कि इस सीट पर सिंधिया लगातार जीतते आ रहे है। शनिवार सुबह से दोपहर दो बजे तक चुनावी साम्रगी का वितरण शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में किया जा था। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मध्यप्रदेश के किस जिले में कब मतदान

लोकसभा चुनाव में ये चीज़ें होंगी खास
देश में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे। 18 से 19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर इस चुनाव में पहली बार हिस्सा लेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक आठ करोड़ 43 लाख नए मतदाता इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं भिण्ड संसदीय सीट पर करीब 17 लाख 33 हजार मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।

चुनाव में सुरक्षा के यह हैं इंतजाम
– जिले में 3500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे
– सीआरपीएफ की 6 कंपनियां
– एक कंपनी एसएएफ की
– पांचों अनुविभाग में फ्लैग मार्चनिकाला गया, 171 सेक्टर मोबाइल रवाना हुईं
  • 1670528 मतदाता करेंगे मतदान
विसमतदान केंद्रपुरुषमहिलाअन्ययोग
शिवपुरी29012547611038211235869
पिछोर2971252721088372234111
कोलारस2871229171076076230530
बम्होरी272105295962390201534
गुना2591132671030949216370
अशोकनगर269100626891302189758
चंदेरी23093070820604175134
मुंगावली266100375868407187222

लोकसभा चुनाव का शुक्रवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए प्रशासन व पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शिवपुरी जिले में 3500 पुलिस व सीआरपीएफ व एसएएफ के जवान मतदान के दौरान तैनात रहेंगे। शाम छह बजे के बाद से पुलिस ने शिवपुरी शहर सहित जिलेभर में होटल-लॉज की सघन चेकिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो