scriptकल से चलेगी ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस | Gwalior-Bhopal Express will run from Shivpuri from tomorrow | Patrika News

कल से चलेगी ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस

locationशिवपुरीPublished: Nov 24, 2020 08:53:05 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

शनिवार-रविवार को चलेगी ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस।

कल से चलेगी ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस

कल से चलेगी ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस

शिवपुरी. कोरोना संक्रमण काल में बंद हुईं ट्रेनों को अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। शिवपुरी रेलवे ट्रेक पर दो ट्रेन तो पहले ही शुरू कर दी गईं थीं और अब 26 नवंबर से ग्वालिर-भोपाल एक्सप्रेस भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा शनिवार व रविवार को ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस भी शुरू हो जाएगी। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के शुरू होने यानि मार्च माह से ही ट्रेनों की आवाजाही बंद हो जाने से शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया था। हालांकि इस दौरान रेलवे ट्रेक को इलेक्ट्रिफाइड करने का काम कर लिया गया था। इसके बाद पिछले दिनों में झांसी-बांद्रा व इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस तो शुरू हो गई थी, लेकिन शेष टे्रन बंद थीं। अब आगामी 26 नवंबर से भोपाल एक्सप्रेस भी शुरू होने जा रही है। भोपाल ट्रेन अपने पुराने समय पर ही चलेगी, यानि सुबह भोपाल जाएगी तथा रात में वापस आएगी। यह ट्रेन पूर्व की तरह रविवार व बुधवार को नहीं चलेगी, जबकि सप्ताह के शेष पांच दिन नियमित चलेगी। इसी क्रम में शनिवार व रविवार को ग्वलियर-पुणे एक्सप्रेस भी आएगी। ज्ञात रहे कि गुना से ग्वािलयर बाया शिवपुरी होकर रेलवे ट्रेक इलेक्ट्रिफाइड हो गया है और जिस तरह से अभी तक मालगाड़ी भी इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही हैं, ठीक उसी तरह अन्य ट्रेनें भी बिजली इंजन से चलेंगी।
कम होगी स्टेशन की वीरानी
कोरोना संक्रमण काल के दौरान शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर वीरानी छा गई थी। अब ट्रेनें शुरू होने से स्टेशन पर चहल-पहल तो बढ़ेगी ही, लोगों को सुविधा भी मिलेगी। क्योकि भोपाल राजधानी होने की वजह से शासकीय व अशासकीय काम के लिए लोग अक्सर भोपाल आते जाते रहते हैं। अभी तक ट्रेन बंद होने से बस में अधिक किराया देकर जाना पड़ रहा था, लेकिन अब जबकि ट्रेन शुरू हो जाएगी तो किराया भी कम लगेगा और सफर भी सुविधाजनक हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो