script10 दिन पूर्व खराब हुआ हैडपंप सुधरा | Hadpump improved 10 days ago | Patrika News

10 दिन पूर्व खराब हुआ हैडपंप सुधरा

locationशिवपुरीPublished: Apr 03, 2020 09:18:39 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

खबर के बाद ही आज गांव में पीएचई विभाग से हैल्पर गोविंद दास केवट अपनी टीम के साथ पहुंचा और हैण्डपंप को सुधारकर उसे चालू किया।

10 दिन पूर्व खराब हुआ हैडपंप सुधरा

10 दिन पूर्व खराब हुआ हैडपंप सुधरा,10 दिन पूर्व खराब हुआ हैडपंप सुधरा,10 दिन पूर्व खराब हुआ हैडपंप सुधरा

हिम्मतपुर. जिले के पिछोर अनुविभाग के हिम्मतपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मसूदा में पिछले 10 दिनों से हैण्डपंप खराब पड़ा था। हैण्डपंप खराब होने से लोगों को पीने के पानी तक के लिए परेशान होना पड़ रहा था। पत्रिका ने शुक्रवार के अंक में जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो हरकत में आए पीएचई विभाग ने आज ही इस हैण्डपंप को सुधरवाकर चालू करवा दिया।

जानकारी के मुताबिक मसूदा गांव में गर्मी के मौसम में लोग हैण्डपंप खराब होने के कारण परेशान थे। पत्रिका ने इस मुद्दे को 500 की आबादी ‘बंूद-बंूद के लिए परेशान’ शीर्षक लगाकर प्रकाशित किया था। खबर के बाद ही आज गांव में पीएचई विभाग से हैल्पर गोविंद दास केवट अपनी टीम के साथ पहुंचा और हैण्डपंप को सुधारकर उसे चालू किया। इसके साथ ही लोगों को जानकारी दी कि वह सोशल डिस्सेंस का पालन कर इस हैण्डपंप से पानी भरें। कम से कम आपस में एक मीटर की दूरी बनाए रखें। हैण्डपंप चालू होने से लोगों की समस्या हल हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो