scriptआधा दर्जन कोरोना संदिग्धों का परीक्षण कर किया होम क्वारंटाइन | Half a dozen corona suspects tested at home quarantine | Patrika News

आधा दर्जन कोरोना संदिग्धों का परीक्षण कर किया होम क्वारंटाइन

locationशिवपुरीPublished: Apr 09, 2020 08:09:11 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

मेडिकल कॉलेज की टॉस्क टीम प्रभारी डॉ पवन कोरकू के अनुसार आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे करके जिन लोगों की सूची बनाई है, उनमें से जिन घरों में संदिग्ध लोग मिले, उनके यहां गुरूवार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम गई।

आधा दर्जन कोरोना संदिग्धों का परीक्षण कर किया होम क्वारंटाइन

आधा दर्जन कोरोना संदिग्धों का परीक्षण कर किया होम क्वारंटाइन

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों व सीएमएचओ कार्यालय की संयुक्त टीम ने गुरूवार को शहर के कई वार्डों में कोरोना संदिग्धों के घरों का भ्रमण कर, उन्हें होम क्वारंटाइन किया और उन्हें उचित परामर्श दिया।

मेडिकल कॉलेज की टॉस्क टीम प्रभारी डॉ पवन कोरकू के अनुसार आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे करके जिन लोगों की सूची बनाई है, उनमें से जिन घरों में संदिग्ध लोग मिले, उनके यहां गुरूवार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम गई। इनमें से वार्ड नंबर 38 निवासी 62 वर्षीय एसएस परिहार, 24 वर्षीय अंकिता परिहार को होम क्वारंटाइन किया गया। यह दोनों इंदौर से लौट कर आए हैं।

वार्ड नंबर 39वन बिहार कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय संदीप शर्मा व 25 वर्षीय शिवानी शर्मा को भी होम क्वारंटाइन किया गया है। उक्त दोनों जबलपुर से लौट कर आए हैं।

मोती बाबा मंदिर के पास रहने वाले 25 वर्षीय अंकित व न्यू ब्लॉक निवासी 24 वर्षीय सिद्धांत का भी परीक्षण कर दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया है, दोनों इंदौर से लौट कर आए हैं।

इस दौरान सभी संदिग्धों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह अपने-अपने घरों में रहें तथा परिवार सहित बाहर के किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलें। यह पूरा सर्विलांस कार्यक्रम डॉ. राजेश अहिरवार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इसके अलावा ठकुरपुरा के पप्पू जाटव व संजीव नायर के अलावा वार्ड 37 के दिनेश रजक का भी चैकअप किया गया, परंतु उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो