scriptHalf a dozen people including woman injured, 2 in critical condition | जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष | Patrika News

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

locationशिवपुरीPublished: Nov 20, 2022 01:05:05 pm

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल, 2 की हालत नाजुक
एक पक्ष पर हत्या के प्रयास का तो दूसरे पक्ष पर किया मारपीट का केस दर्ज

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल, 2 की हालत नाजुक
एक पक्ष पर हत्या के प्रयास का तो दूसरे पक्ष पर किया मारपीट का केस दर्ज
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत ग्राम बमनपुरा में बीते रोज पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने क्रॉस प्रकरण दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बमनपुरा निवासी बाइसराम धाकड़ व खरग सिंह कुशवाह के बीच खेत की मेढ़ को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम दोनों पक्षों में मुंहवाद हो गया। बाद में नौबत हाथापाई पर आई और दोनो पक्षों ने एक-दूसरे की जमकर लाठियों, लुहांगी व कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट की। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन घटना में एक महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को पहले बैराड़ फिर जिला अस्पताल लाया गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दोनो पक्षों पर कायमी कर ली।
यह लोग हुए घायल
घटना में बाइकराम धाकड़ सहित उसका पुत्र नरेंन्द्र धाकड़, भतीजा सोनू धाकड़ जबकि दूसरे पक्ष से हीरालाल कुशवाह के सिर में गंभीर चोट है। साथ ही हीरालाल कुशवाह की पत्नी उमा व भाई खरग सिंह कुशवाह घायल हुए हैं। बैराड़ थाना पुलिस ने फरियादी नरेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट पर से खरग सिंह कुशवाह, हीरालाल कुशवाह और लवकुश कुशवाह के विरुद्ध धारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। जबकि खरग सिंह कुशवाह की शिकायत पर बाइसराम नरेंद्र और सोनू धाकड़ के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.