दिव्यांग के घर काला जादू
शिवपुरी के मनियर के रहने वाला 37 वर्षीय दिव्यांग मोहर सिंह टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है। दिव्यांग मोहर सिंह जब अपनी गुहार लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा तो हर कोई उसकी समस्या सुनकर हैरान रह गए। दरअसल मोहर सिंह ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि 'साहब मेरे घर पर काला जादू किया जा रहा है। कभी घर के बाहर कीलें गड़ी मिलती हैं तो कभी लौंग और सिंदूर की जादू टोने वाली पुड़िया पड़ी मिलती है। जिसके कारण परिवार के लोग डरे हुए हैं। दिव्यांग मोहर सिंह का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले अशोक और रोशन राठौर उसके घर पर काला जादू कर रहे हैं। जिसके कारण वो काफी परेशान है, उसने पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पत्नी की खूबसूरती पति के लिए बनी जी का जंगाल, जानिए पूरा मामला

बेटी को परेशान करने का भी लगाया आरोप
एसपी से गुहार लगाते हुए दिव्यांग मोहर सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि दोनों आरोपी व उनके किराएदार उसकी बेटी को भी परेशान करते हैं। कुछ दिन पहले उसके घर में कागज में लपेटकर एक मोबाइल फोन फेंका था जिसमें सिम डली हुई है और कागज पर एक नंबर लिखा हुआ था। ये मोबाइल भी दिव्यांग मोहर सिंह ने एसपी को सौंपा और कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो- बदइंतजामी का शिकार बोर्ड परीक्षाएं