scriptबकाया किराया व प्रीमियम जमा नहीं किया तो करेंगे दुकानें राजसात | If you do not collect the outstanding rent and premium, shops will be | Patrika News

बकाया किराया व प्रीमियम जमा नहीं किया तो करेंगे दुकानें राजसात

locationशिवपुरीPublished: Feb 21, 2020 09:42:35 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

नगर पालिका ने दुकानदारों को थमाए नोटिस, दुकानें राजसात करने की चेतावनी
सैकड़ों की संख्या में जारी किए नपा ने दुकान किराया व प्रीमियम वसूली के नोटिस

बकाया किराया व प्रीमियम जमा नहीं किया तो करेंगे दुकानें राजसात

बकाया किराया व प्रीमियम जमा नहीं किया तो करेंगे दुकानें राजसात

शिवपुरी। शहर के थोकबंद दुकानदारों पर बकाया किराया व प्रीमियम राशि वसूलने के लिए नगरपालिका ने नोटिस जारी कर दिए। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि समयावधि में बकाया राशि जमा नहीं कराई गई तो हम दुकान को राजसात कर लेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकांश दुकानदारों को 21 फरवरी शुक्रवार को नोटिस दिए गए, जिसमें राशि जमा करने के लिए 22 फरवरी की तारीख तय की है। नोटिस आते ही दुकानदारों का शिवरात्रि महोत्सव फीका हो गया और वे नपा में जमा करने के लिए राशि की व्यवस्था में जुट गए।

गौरतलब है कि शिवपुरी शहर में नगरपालिका की 1135 दुकानें हैं, जिनमें से अधिकांश पर बरसों से किराया बकाया है। इतना ही नहीं कई दुकानों के खरीदार तो ऐसे हैं कि उन्होंने अभी तक दुकान की प्रीमियम (खरीदी की राशि) ही जमा नहीं की है तथा उसे किराए पर देकर खुद अपनी कमाई कर रहे हैं। ऐसे सभी दुकानदारों को बीते मंगलवार को नपा सीएमओ केके पटेरिया सहित उनकी टीम ने दुकानों पर जाकर वसूली के निर्देश दिए थे। इसके अगले ही दिन बुधवार को नपा ने बकायादार दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए, जिसमें तीन दिन की समयावधि दी जानी थी, लेकिन नोटिस पहुंचाने में नपा के कर्मचारियों ने ही देरी कर दी और आज कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में नोटिस लेकर दुकानदारों को बांटने निकला। अभी तक नगरपालिका पर नगरीय प्रशासन से विभिन्न मदों में भरपूर बजट आ रहा था, इसलिए बरसों से दुकानों की इस वसूली की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब जबकि प्रशासक के रूप में कलेक्टर के नियुक्त होने के बाद नपा की गुल्लक खाली मिली तो बरसों की उधारी वापस लेने के लिए नपा ने एकाएक सख्त कदम उठाया है, जिसके चलते अब दुकानदार भी सकते में हैं, कि जिस नगरपालिका ने बरसों तक किराए व प्रीमियम की सुध नहीं ली, वो अब एक दिन का समय देकर दुकान राजसात करने की चेतावनी दे रही है।

हम दुकानदारों को पहले जाकर समझा आए थे। चूंकि कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाता है, इसलिए हमने दुकानदारों को सूचना पत्र जारी कर दिए हैं। क्योंकि कार्रवाई के दौरान दुकानदार यह कह सकते हैं कि हमें नोटिस तक नहीं दिया गया। राशि जमा नहीं की तो दुकान राजसात कर ली जाएगी।
केके पटेरिया, सीएमओ नपा शिवपुरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो