scriptबीमार बेटे को उज्जैन में छोडकऱ वोट डालने के लिए आए फ्रीडम फाइटर नागर,इस लोकसभा सीट से है खास कनेक्शन | Indian Freedom Fighters pramnarayan voting in lok sabha election | Patrika News

बीमार बेटे को उज्जैन में छोडकऱ वोट डालने के लिए आए फ्रीडम फाइटर नागर,इस लोकसभा सीट से है खास कनेक्शन

locationशिवपुरीPublished: May 12, 2019 06:34:48 pm

Submitted by:

monu sahu

बीमार बेटे को उज्जैन में छोडकऱ वोट डालने के लिए आए फ्रीडम फाइटर नागर,इस लोकसभा सीट से है खास कनेक्शन

lok sabha election 2019

बीमार बेटे को उज्जैन में छोडकऱ वोट डालने के लिए आए फ्रीडम फाइटर नागर,इस लोकसभा सीट से है खास कनेक्शन

शिवपुरी। लोकतंत्र के इस महापर्व में जो लोग दिलचस्पी नहीं रखते या अपने वोट के महत्व को नहीं समझना चाहते, उनके लिए शिवपुरी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर एक प्रेरक हैं, जो अपने बीमार बेटे को उज्जैन में छोडकऱ वोट डालने के लिए ऐसी भीषण गर्मी के बीच शिवपुरी आए। 92 वर्षीय नागर बताते हैं कि उन्होंने पहली लोकसभा का वर्ष 1951-52 में वोट दिया था और इस बार सत्रहवीं लोकसभा में भी वो वोट डालेंगे।
फ्रीडम फायटर नागर कहते हैं कि लोकतंत्र में जनता को सबसे बड़ी ताकत इसी वोट की दी गई है, जिसमें किसी का प्रभाव या दवाब नहीं होता। जिन्हें देश चलाने की जिम्मेदारी दी गई है, उनका चुनाव आपके हाथ में होता है और आप तभी अपने जनप्रतिनिधि से कुछ कहने के हकदार हैं, जब उसके चुनाव में आपकी भागीदारी हो। नागर कहते हैं कि हर चुनाव में नेता तो अपने-अपने दावे करते हैं, लेकिन जनता अपने दिलो-दिमाग में क्या सोचकर बैठी है, यह परिणाम आने के बाद पता चलता है।
वो परिणाम ही इस लोकतंत्र में जनता की आवाज माना जाता है। नागर बताते हैं कि हमने एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे उदाहरण देखे हैं, जब जनमत के आगे पार्टियों व नेताओं के दावे खोखले साबित हुए। नागर का कहना है कि जब हम इस देश में रहते हैं और समस्याओं पर मुखर होकर बोलते हैं तो फिर हमें लोकतंत्र के इस महापर्व में भी अपनी भागीदारी निभाना चाहिए। वे बोले कि हमारी उम्र तो अब खतरे के निशान पर है, लेकिन जब तक जीवित हूं, मैँ लोकतंत्र के इस पर्वमें भागीदारी करूंगा तथा आप सभी लोग भी इसमें शामिल होकर वोट जरूर करें।
lok sabha election 2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो