scriptMP Assembly By-Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कमलनाथ तो परदेसी बाबू हैं, सिर्फ कुर्सी पर बैठने आए हैं | Jyotiraditya Scindia said - Kamnath is Pardesi Babu | Patrika News

MP Assembly By-Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कमलनाथ तो परदेसी बाबू हैं, सिर्फ कुर्सी पर बैठने आए हैं

locationशिवपुरीPublished: Oct 30, 2020 10:50:46 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

आप सभी यहीं जन्में हैं, पर कमलनाथ कहां जन्मे हैं…?
 
 

MP Assembly By-Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कमनाथ तो परदेसी बाबू हैं, सिर्फ कुर्सी पर बैठने आए हैं

MP Assembly By-Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कमनाथ तो परदेसी बाबू हैं, सिर्फ कुर्सी पर बैठने आए हैं

करैरा. जिले की करैरा विधानसभा MP Assembly By-Election के नरवर में शुक्रवार को चुनावी सभा संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंंधिया ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि आप सभी यही इस माटी पर जन्मे हैं, मैं भी यही जन्मा हूं, पर कमलनाथ कहां जन्मे हैं? यह तो परदेसी बाबू हैं, कुर्सी पर बैठने आए हैं। सिंधिया ने कहा, 2018 में कांग्रेस सरकार बनी तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगा कि उसे बनाने में ग्वालियर-चंबल संभाग की 26 सीटों की अहम भूमिका रही। इसका श्रेय किसी को नहीं जाता, बल्कि उसका श्रेय जाता है तो सिर्फ आप लोगों को और मेरी प्यारी ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता को। अगर 26 सीटें नहीं आती तो कमलनाथ सीएम नहीं बनते। ग्वालियर-चंबल संभाग में 17, 18 से ज्यादा सीटें नहीं आईं अगर 21 सीटें भी आ जाती तो नया कीर्तिमान स्थापित हो जाता एपर अगर 21 सीटें आती तो कमलनाथ मुख्यमंत्री नहीं बनते बल्कि शिवराज सिंह चौहान सीएम बन जाते। जब कमलनाथ की सरकार बनी तो मेरी आशा व आप लोगों की अभिलाषा थी कि आपने मेरे हाथों को क्यों मजबूत किया, इसलिए नहीं कि यह विधायक जसवंत जाटव या सुरेश राठखेड़ा ऐशोआराम कर पाएं, बल्कि वे क्षेत्र में लगातार काम करते रहें, लेकिन आपके तमाम विकास के कार्यों को लेकर जब भी जसमंत जाटव या सुरेश राठखेड़ा बल्लभ भवन जाते तो कमलनाथ इन्हें देखकर दरवाजा बंद कर देते थे। आप भी आने वाली 3 नवंबर को भारी मतों से कमल का बटन दबाकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चेहरे पर दरवाजा बंद कर दो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो