जिला अस्पताल से नगर पालिका अध्यक्ष के चोरी गए दोनो मोबाइल बरामद
शिवपुरीPublished: Jan 27, 2023 02:16:38 pm
जिला अस्पताल से नगर पालिका अध्यक्ष के चोरी गए दोनो मोबाइल बरामद
कोतवाली पुलिस ने चंद घंटो में किया घटना का खुलासा, पकड़े दो चोर
जिला अस्पताल में सब्जी-पूडी वितरण के दौरान चोरी गए थे मोबाइल


जिला अस्पताल से नगर पालिका अध्यक्ष के चोरी गए दोनो मोबाइल बरामद
जिला अस्पताल से नगर पालिका अध्यक्ष के चोरी गए दोनो मोबाइल बरामद
कोतवाली पुलिस ने चंद घंटो में किया घटना का खुलासा, पकड़े दो चोर
जिला अस्पताल में सब्जी-पूडी वितरण के दौरान चोरी गए थे मोबाइल
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के पीए की जेब में रखे अध्यक्ष के दो मोबाइल अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने चंद घंटो में ही मामले को ट्रेस कर दो चोरो को मोबाइलों के साथ पकड़ लिया हैं। एक चोर नाबालिग हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा अपने पीए व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल में विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर मरीजों व अंटेडरों को पूडी-सब्जी का वितरण करने गई थी। तभी अज्ञात चोरो ने मौका पाकर अध्यक्ष के पीए की जेंब में रखे दो मोबाइल चोरी कर लिए। दोनो मोबाइल नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के हैं। मामले की सूचना पर से कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने अपनी पुलिस टीम हवलदार नरेश यादव, आरक्षक अजीत राजावत व महेन्द्र तोमर के साथ मिलकर दो शातिर चोरो को पकड़ लिया। इनमें एक चोर हरीशचंद्र (्र२५)पुत्र रतनलाल मोङ्क्षगया निवासी चिटौरा थाना सतनवाड़ा व एक नाबालिग १५ साल का चोर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दोनो चोरी गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं।