शिवपुरीPublished: May 26, 2023 06:57:15 pm
Shailendra Sharma
चीता ट्रैकिंग टीम पर कूनो में फायरिंग..मारपीट भी हुई...रात करीब 12.30 बजे की घटना..
शिवपुरी. कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा चीता को ढूंढने निकली चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने रात के वक्त हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी हुई और मारपीट के साथ पत्थर भी चले। पथराव व मारपीट में वन विभाग के चार कर्मचारियों को चोटें आने की खबर है। घटना बूराखेड़ा गांव की है, ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में डकैतों का आतंक है और बार बार चक्कर काट रही गाड़ी को उन्होंने डकैतों की गाड़ी समझ लिया था।