script

4 बकरियों का तेंदुए ने किया शिकार, 19 दहशत में मर गईं

locationशिवपुरीPublished: Jan 21, 2022 10:13:42 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

तेंदुए के डर से घरों में दुबके ग्रामीण..गांव की गलियों में पसरा सन्नाटा..

badarwas.jpg

संजीव जाट
शिवपुरी/बदरवास. शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढकरोरा की ग्राम खासखेड़ा में तेंदुए की दहशत से ग्रामीण घरों में छिप गए हैं। बीती रात तेंदुए ने गांव में घुसकर चार बकरियों का शिकार किया, हैरानी की बात तो ये है कि तेंदुए ने सिर्फ चार भेड़-बकरियों का शिकार किया लेकिन इसकी दहशत में 19 और भेड़-बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के भगवत सिंह गड़रिया एवं रामकृष्ण गड़रिया की भेड़ें और बकरियां घर में बंधी हुई थीं तभी रात्रि में तीन बजे तेंदुआ आया चार बकरियों को शिकार किया। मामले की जानकारी लगते ही बदरवास वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उक्त क्षेत्र में बदरवास वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह तोमर के द्वारा उक्त बीट के डिप्टी रेंजर सहित अपने स्टाफ को भेजा और वहां सतत उक्त तेंदुए को पकड़ने हेतु टीम को लगा दिया गया है वहीं शीघ्र पकड़ने की बात कही जा रही है

 

दहशत में ग्रामीण
खासखेड़ा में तेंदुए के द्वारा 23 बकरियों का शिकार करने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। तेंदुए का खौफ इतना है कि जो लोग पहले बेखौफ गांव की गलियों में घूमते थे वो अब या तो घर में दुबके हुए हैं या फिर चार से पांच लोगों का झुंड बनाकर घर से निकल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले तेंदुआ बदरवास के ग्राम घुरबार बिजरोनी एव मेघोनाबड़ा में देखा गया है। बताया जा रहा है कि गांव से लगे खेतों में सरसों की फसल लगी हुई है जो अब बड़ी होने के कारण उक्त तेंदुआ उस में छिप जाता है इसलिए उसे पकड़ने में परेशानी आ रही है।

 

यह भी पढ़ें

टीआई-लेडी कॉन्स्टेबल की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, पुलिस विभाग ने ली राहत की सांस



वर्जन
जानकारी लगते ही हमारे वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है और उक्त तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि किसी प्रकार की अब आगे कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए सतत हमारी बनवा की टीम क्षेत्र में सक्रिय कर उसको शीघ्र पकड़ने का प्रयास करेगी क्योंकि वर्तमान में यह तो मैं सरसों की फसल बड़ी होने के कारण उसमें आसानी से छुप जाता है जिसके कारण उसे पकड़ने में परेशानी आ रही है लेकिन उसे शीघ्र किया जाएगा
शैलेंद्र सिंह तोमर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास

देखें वीडियो- तीन साल की मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला, मौत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x878mlp

ट्रेंडिंग वीडियो