शिवपुरी

एंबुलेंस की आड़ में शराब की तस्करी, १० पेटी वाइन बरामद

जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने शनिवार की अलसुबह कलोथरा फाटक के पास हाइवे से एक एंबुलेंस में से १० पेटी अवैध शराब पकडऩे की कार्रवाई की है।

शिवपुरीJun 16, 2018 / 11:12 pm

Gaurav Sen

एंबुलेंस की आड़ में शराब की तस्करी, १० पेटी वाइन बरामद

शिवपुरी. जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने शनिवार की अलसुबह कलोथरा फाटक के पास हाइवे से एक एंबुलेंस में से १० पेटी अवैध शराब पकडऩे की कार्रवाई की है। वाहन कई महिनों से एक निजी अस्पताल में से मरीजो को ग्वालियर ले जाने का काम करता था और वहां से वापस आते समय अवैध शराब का काम भी पुलिस को चकमा देकर अंजाम देता था।
थाना प्रभारी सुभाषपुरा सुरेन्द्र सिंह यादव को आज सुबह सूचना मिली कि एक एंबुलेंस में ग्वालियर तरफ से शराब शिवपुरी की तरफ जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने थाने के सामने वाहन चेकिंग शुरू की तो एक एंबुलेंस पुलिस को कलोथरा फाटक के पास मिली। यहां पर जब पुलिस ने वाहन में देखा तो उसमें ३५ हजार कीमत की १० पेटी अंग्रेजी शराब की रखी हुई थी, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन के रजिस्ट्रेशन की पड़ताल की तो वाहन कलेक्ट्रेट के पास लाल कोठी पोहरी रोड़ निवासी रंजीत राजे भौंसले के नाम पर मिली। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। इधर इस मामले में जब रंजीत से चर्चा की गई तो रंजीत ने बताया कि उसने प्रदीप धाकड़ नाम के व्यक्ति को यह वाहन फायनेंस कराया था। वह इस वाहन को अपनी दुकान के पास रखता था और एमएम अस्पताल से मरीजो को लाने-ले जाने का काम करता था। अब वह इस वाहन का उपयोग शराब के धंधे में भी करता था, इसकी उसको जानकारी नहीं है। पुलिस अब प्रदीप धाकड़ की तलाश में जुट गई है। सूत्रों की माने तो प्रदीप धाकड़ कई दिनो से इस काले धंधे में लिप्त था और आज वह पुलिस द्वारा पकड़ा गया। इस घटना के बाद से प्रदीप ने भी अपना मोबाइल बंद कर लिया है और शहर से गायब है।
अमोला भी पकड़ी ४० हजार की अवैध शराब

जिले में शराब के मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई अमोला पुलिस ने की। इसमें पुलिस ने सिरसौद तिराहे निवासी छोटू शिवहरे के घर पर छापामार कार्रवाई कर उसके घर से कुल ९ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है जो कि ४० हजार कीमत की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में छोटू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आबकारी विभाग का काम भी पुलिस कर रही है। आबकारी तो केवल ठेकेदारो से कमीशन लेकर शहर में गली-गली शराब बिकवा रही है। जिला आबकारी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। शहर में प्रिंट रेट से अधिक रेट पर शराब बिक रही है।अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए मैने कलेक्टर महोदया से चर्चा की है। उन्होंने आश्वासन दिया हैकि जल्द इस मामले में वह कार्रवाई करेंगी।
अजीत भदौरिया, प्रवक्ता, मप्र कांग्रेस कमेटी।

एंबुलें में शराब जाने की सूचना पर से यह कार्रवाई की है। रजिस्ट्रेशन रंजीत भौंसले के नाम पर है। किसी प्रदीप धाकड़ का नाम भी आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी सुभाषपुरा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.