scriptLiquor was kept for consumption in assembly elections, case registered | ३ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा | Patrika News

३ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा

locationशिवपुरीPublished: Nov 02, 2023 02:43:33 pm


३ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा
विधानसभा चुनाव में खपाने रखी थी शराब, आबकारी एक्ट का केस दर्ज

३ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा
३ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा

३ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा
विधानसभा चुनाव में खपाने रखी थी शराब, आबकारी एक्ट का केस दर्ज
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक सूचना पर से सुनारी चौकी क्षेत्र से एक युवक को ३ लाख रुपए कीमत की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब पकडऩे की कार्रवाई की है। यह पूरी शराब आरोपी युवक ने विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए गुपचुप तरीके से रखी थी। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीआई करैरा सुरेश शर्मा ने बताया कि उनको बीती रात सूचना मिली कि सुनारी चौकी क्षेत्र में एक युवक अवैध शराब गुपचुप तरीके से रखे हुए है। सूचना पर से पुलिस टीम सुनारी के ग्राम फतेहपुर में मंदिर के पास पहुंची और एक युवक मंदिश पुत्र बलराम उर्फ बलवीर कंजर निवासी फतेहपुर को पकड़ लिया। पुलिस ने इसके पास से१३ पेटी बीयर, १८ पेटी प्लेन शराब व २५० लीटर कच्ची शराब बरामद की। जप्त शराब करीब ३ लाख रुपए कीमत की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.