इस संबंध में आईटी मैनेजर संदीप सिंह सेंगर का कहना है कि, फास्टैग के सर्वर डाउन होने की वजह से वाहनों पर लगा फास्टैग एक्सिस नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फास्टैग की टेक्निकल टीम लगातार खामी को दूर करने का प्रयास कर रही है। एजेंसी के आईटी एक्सपर्ट के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद पता लग सकेगा कि किस खामी की वजह से सर्वर डाउन हुआ।
यह भी पढ़ें- ATM मशीन उखाड़कर ले जा रहे थे बदमाश, पीछे से आ गई पुलिस, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक परेशान होते रहे राहगीर
पुरनखेड़ी टोल प्लाजा में रात्रि 2 बजे से लगे जाम में वाहन फोरलेन हाइवे पर रेंगते हुए नजर आए। रात्रि के समय 100 से अधिक बसें इंदौर-भोपाल की ओर जाती है। जाम के कारण बस में सवार यात्री भी परेशान हुए। सुबह तक फास्टैग के सर्वर के काम न करने के कारण वाहन चालकों में नाराजगी देखी गई। हालांकि सुबह के बाद बीच-बीच में फास्टैग का सर्वर काम करता रहा। पुरणखेड़ी टोल प्लाजा पर टेक्निकल टीम लगातार खामी दूर करने की जुगत में लगी हुई है।
1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो