scriptपुलिस ने पकड़ा बाजरा से भरा ट्रक, न मिला मंडी गेट पास, न बिल्टी | Mandi management refused to take action, tax evasion exposed | Patrika News

पुलिस ने पकड़ा बाजरा से भरा ट्रक, न मिला मंडी गेट पास, न बिल्टी

locationशिवपुरीPublished: Dec 05, 2022 02:39:25 pm

Submitted by:

Samual Das

मंडी प्रबंधन ने कार्रवाई करने से किया इंकार, टैक्स चोरी हुई उजागर
पुलिस ने पकड़ा बाजरा से भरा ट्रक, न मिला मंडी गेट पास, न बिल्टी

पुलिस ने पकड़ा बाजरा से भरा ट्रक, न मिला मंडी गेट पास, न बिल्टी

पुलिस ने पकड़ा बाजरा से भरा ट्रक, न मिला मंडी गेट पास, न बिल्टी

मंडी प्रबंधन ने कार्रवाई करने से किया इंकार, टैक्स चोरी हुई उजागर

पुलिस ने पकड़ा बाजरा से भरा ट्रक, न मिला मंडी गेट पास, न बिल्टी

शिवपुरी. शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होने के साथ ही रविवार को वाहनों के बीमा चेक करने के लिए पोहरी नाके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में बाजरा भरा हुआ था, इसलिए मंडी प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन मंडी प्रबंधन ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया, जिससे यह तय है कि मंडी टैक्स की चोरी करके माल शहर में लाया जा रहा है।
रविवार की दोपहर में पोहरी नाके से गुजर रहे एक ट्रक के कागजात जब ट्रैफिक पुलिस ने मांगे तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिला। नो एंट्री के साथ ही बिना कागजात का होने की वजह से ट्रक को ट्रैफिक थाने लाया गया। यहां पर जब ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो ट्रक स्टाफ ने बताया कि उसमें बाजरा भरा हुआ है। चूंकि ट्रक फसल लेकर विजयपुर से शिवपुरी आया था, लेकिन उसके पास कोई मंडी गेट पास या कागजात नहीं था, इसलिए ट्रैफिक प्रभारी ने मंडी प्रबंधन से संपर्क किया। क्योकि बिना मंडी गेट पास के फसल मंडी के बाहर परिवहन होते हुए मिलती है तो संबंधित व्यापारी पर पांच गुना मंडी टैक्स लगता है।
ट्रक को मंडी भेज दो, यहां करेंगे कार्रवाई

ट्रैफिक प्रभारी ने जब कार्रवाई करने के लिए मंडी प्रबंधन से बात की तो उन्होंने ट्रक के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय यह सलाह दी कि ट्रक को मंडी में भेज दो, तो हम वहीं कार्रवाई करेंगे। यानि मंडी प्रबंधन ट्रक में भरी फसल पर लगने वाले पांच गुना टैक्स की बजाए उसे मंडी में ले जाकर आवक-जावक में दर्शाकर रसीद काटने की तैयारी कर रहा है। ट्रक ड्राइवर सिराज खान पुत्र बफाती खान निवासी विजयपुर जिला श्योपुर है। जब ट्रैफिक पुलिस ने बिल्टी मांगी तो कुछ देर बाद ट्रक चालक ने एक बिल्टी बताई, जो फर्जी होने के साथ ही शनिवार की बनी हुई थी।
कार्रवाई करने नहीं आ रहे मंडी वाले

हमने ट्रक को नो एंट्री व बीमा न होने की वजह से पकड़ा, लेकिन उसमें बाजरा भरा हुआ था। उसके पास फसल से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। हमने मंडी प्रबंधन से कार्रवाई के लिए कहा तो उन्होंने ट्रैफिक थाने आकर कार्रवाई करने से मना करते हुए कहा कि इसे मंडी भेज दो।
रणवीर यादवट्रेफिक प्रभारी शिवपुरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो