शिवपुरी के कुछ पार्षद गुजरात रवाना
शिवपुरी के कुछ पार्षद गुजरात रवाना
बैराड़ में भू-माफिया को अध्यक्ष बनाने में जुटे राज्यमंत्री, व्यापारी भयभीत
शिवपुरी
Published: July 28, 2022 05:09:38 pm
शिवपुरी के कुछ पार्षद गुजरात रवाना
बैराड़ में भू-माफिया को अध्यक्ष बनाने में जुटे राज्यमंत्री, व्यापारी भयभीत
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के 22 पार्षद जीतने के बाद भी शिवपुरी नगरपालिका में अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान इस हद तक जा पहुंची कि बुधवार को भाजपा के एक धड़े ने कुछ पार्षदों को लग्जरी वॉल्वो बस से गुजरात रवाना कर दिया। उधर बैराड़ नगर परिषद में अध्यक्ष बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने एक भू-माफिया पर हाथ रख दिया, जिसके चलते व्यापारी वर्ग में दहशत कायम हो गई।
गौरतलब है कि शिवपुरी नगरपालिका के 39 वार्डों में से 22 वार्ड में भाजपा के पार्षद चुने गए, जबकि 20 पार्षदों की सहमति होने पर ही अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। प्रदेश की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का हाथ वार्ड 3 से पार्षद बनीं दीप्ति भानू दुबे पर है, जबकि वार्ड 26 से पार्षद बनीं सरोज रामजी व्यास के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की टीम है। भाजपा में दो धड़े बनने के बाद पार्षदों की खींचतान इस कदर शुरू हो गई कि अपने पक्ष के पार्षदो ंकी छंटनी शुरू हो गई। मंगलवार को मोहना के रेस्ट हाउस पर केबिनेट मंत्री ने सभी पार्षदों को आमंत्रित किया था, लेकिन कई ने फोन रिसीव नहीं किए तो कोई हाँ करके भी नहीं पहुंचा। जो पहुंच गए थे, उनसे तय हो गया था कि बुधवार को गुजरात टूर पर जाना है। जिसके चलते आज सुबह 11 बजे गुना बायपास पर एक लग्जरी वॉल्वो 40 सीटर बस पार्षदों के आने का इंतजार कर रही थी। बताते हैं कि बस में 14 पार्षद गुजरात के लिए रवाना हो गए। वहीं चर्चा यह भी है कि मेंडेड लाने के फेर में रामजी व्यास कुछ पार्षदों को लेकर राजधानी रवाना हो गए तथा वहां संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। इन हालातों के बीच कांग्रेस के चुने गए 10 पार्षद अभी साइलेंट मोड में हैं और उन्हें कोई किसी टूर पर नहीं ले जा रहा।
बैराड़ में नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर मचा बबाल
शिवपुरी जिले की बैराड़ नगर परिषद में भी अध्यक्ष पद को लेकर बबाल मचा हुआ है। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री जहां बैराड़ से मालती लक्ष्मण रावत को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जबकि दूसरे लोग इस बात पर सहमत नहीं हैं। बताया तो यहां तक जाता है कि लक्ष्मण रावत ने अध्यक्ष के लिए बड़ी सुविधा शुल्क की पेशकश रखी है, जिसके चलते पिछले दिनों राज्यमंत्री ने बैराड़ नगर में दूसरे पार्षदों को भी सख्त लहजे में हिदायत दी है कि हम जिसे कहें, उसका ही साथ देना। जिससे बैराड़ के व्यापारी वर्ग में भी बेचैनी बढ़ गई है। ज्ञात रहे कि लक्ष्मण रावत पूर्व में कालामढ़ का सरपंच रह चुका है तथा उसके खिलाफ ईओडब्ल्यू में जमीन घोटाले का मामला दर्ज है।
बोले राज्यमंत्री: लक्ष्मण को इस बार रोक दिया
जब लक्ष्मण रावत के नाम पर अधिक विरोध होने लगा तो मैने लक्ष्मण से कहा कि इस बार तू डट जा और अपने ग्रुप के किसी दूसरे सदस्य को अध्यक्ष के लिए लडऩे दे। मैने कहा है कि समिति बनाकर अध्यक्ष के लिए नाम तय कर लो। मैं तो यह कहकर निकल आया था।
सुरेश राठखेड़ा, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री

शिवपुरी के कुछ पार्षद गुजरात रवाना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
